नवसृजित नगर पंचायत हेतिमपुर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जनपद के नव सृजित नगर पंचायत हेतिमपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विरेन्द्र यादव को sdm अरुण कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके बाद निर्वाचित सभासद सदस्यों को भी पद और गोपनीयता का शपथ दिलाई गई।

आपको बता दें कि नव सृजित हेतिमपुर नगर पंचायत के निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद से लोगों में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर वासियों में उत्सुकता जगी थी। शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष एवम् सभासद सदस्यों को 26/05/23 को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। हेतिमपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार में कार्यक्रम अयोजित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष देवरिया अंतर्यामी सिंह , पथरदेवा ब्लॉक प्रमुख सुब्रत शाही, देसही ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी रहे मुख्य अतिथि द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों को और अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को शपथ पत्र हस्ताक्षर, फूलों के माला पहनाकर, एवम पुष्प गुच्छ भेंट किया। नगर पंचायत के चेयरमैन विरेन्द्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नगर की जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे जो सम्मान दिया है। उसी तरह लोगों की सेवा और विकास कराकर उनके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उनके साथ कदम से कदम मिलाकर उनके सुख दुःख में खड़ा रहूंगा। उन्होने समस्त सम्मानित जनता का भी आभार जताया ।उन्होंने कहा कि वह नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।शपथ ग्रहण स्वागत समारोह में जहां बड़ी संख्या में कस्बे के लोगों के अलावा महिलायें कार्यक्रम में पहुंची।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया था। इस दौरान सुब्रत शाही पथरदेवा ब्लाक प्रमुख, देवरिया भाजपा जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वृजनारायन निषाद, संजय तिवारी देसई ब्लाक प्रमुख, अम्बुज शाही, पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय शाही पथरदेवा, अवधेश यादव,अवधेश पांडे, जाकिर हुसैन, गुड्डू निषाद, उमेश निषाद, अमरजीत यादव, विजय लाल श्रीवास्तव ब्लाक अध्यक्ष, किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव,गोलू तिवारी, रवि प्रकाश शर्मा,प्रमोद गुप्ता, रमेश जायसवाल, जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, गोविन्द बरनवाल,सुनिल गुप्ता, धनंजय तिवारी , हरिलाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्नचन्द जायसवाल,तिरभुवन तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!