केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक के निर्देश पर जहानाबाद बिंदकी रूट में सीएनजी बसें चलने से लोगों मे खुशी की लहर

जहानाबाद/फतेहपुर
कस्बे के समीप 2 सप्ताह पूर्व हुए भीषण सड़क हादसे में मासूम सहित हुई दस लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अवैध टेंपो व डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के बाद जहानाबाद से बिन्दकी चलने वाली अवैध टेंपो,मैजिक व डग्गामार वाहन पूरी तरह से बंद हो जाने से लोगों को आवागमन करने मे भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। लेकिन टेंपों व टैक्सी बंद हो जाने से अब राहगीरो को मजबूरी मे ई रिक्शों से यात्रा करनी पड़ रही है। ई-रिक्शा चालक मजबूरी का फायदा उठा कर यात्रियों से मनमानी तरीके से किराया वसूल कर रहे थे। बताते चलें कि जहानाबाद से बिन्दकी फतेहपुर आने जाने के लिए मात्र तीन रोडवेज बसे सुबह 6:00 बजे 8:00 बजे 9:00 बजे हैं।इसके बाद कोई साधन नही है।
यात्रियों की परेशानियों को न देखते हुए जहानाबाद बिंदकी रूट मे सीएनजी बसें चलाये जाने की मांग केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल से भाजपा सभासद महेश कुमार चौरसिया ने की थी।
जिस केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने आरएम से शीघ्र सीएनजी बसे जहानाबाद से बिन्दकी चलाने का निर्देश दिया जिसपर आरएम मे शीघ्र सर्वे कराकर बसे चलाने का आश्वासन दिया था। जिसपर आज से 8 बसे 27रुपये किराए पर चलने से यात्रियों मे खुशी की लहर व्याप्त है।और लोगों ने केंद्रीय मंत्री व विधायक का आभार प्रकट किया है।

error: Content is protected !!