बेजुबान गोवंशो को पानी पीने के लिए गौ रक्षा समिति के द्वारा लगातार रखवाये जा रहे हैं सीमेंट के नांद

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा शहर में चिन्हित करके सीमेंट के नांद लगातार रखें जा रहे हैं एवं बेजुबान गोवंशो के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए पानी पीने की व्यवस्था की जा रही है आज खाईपार मे चौसठ जोगनी मंदिर के पास सीमेंट का नांद रखवाया गया और मरही माता मंदिर के पास भी सीमेंट का नांद रखवाया गया तथा गौ माता को फूल माला पहनाकर एवं गुड़ खिलाकर पूजा-अर्चना भी की गई
बेजुबान गोवंश के लिए लगातार गौ रक्षा समिति मुहिम चलाकर लोगों को जोड़कर इस कार्य को आगे बढ़ा रही है और इस कार्य से लगातार लोग प्रभावित होकर गौ रक्षा समिति का सहयोग कर रहे हैं।


गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार शहर में चयनित स्थान करके सीमेंट के नांद रखें जा रहे हैं तथा बेजुबान गोवंश के लिए गौ रक्षा समिति लगातार अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का भी कार्य करती है कि आप सभी लोग बेजुबान गोवंश के लिए सभी आगे आकर सहयोग करें इससे गोवंश भूख प्यास से ना मर सके इस मौके में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष आलोक प्रजापति सभासद अमित प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश कमल चंद्र आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!