विकास खंड कमासिन के ब्लाक सभागार में अविरल जल अभियान गोष्टी का आयोजन

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में सोमवार 29 मई को जल संरक्षण के अंतर्गत विकास खंड कमासिन के सभागार में एक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आपको बता दे कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगो को जल के संचय तथा जल को संरक्षित करने सहित सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान कार्यक्रम में “अविरल जल अभियान बांदा की हर बूंद बांदा के नाम” के स्लोगन के साथ जल के विशेस महत्व तथा जल को संचित तथा संरक्षित करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान माननीय अपर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न ग्रामों तथा विकासखंड के जिम्मेदार प्रतिनिधि मंडल तथा अन्य पदाधिकारी लोगो को इस कार्य योजना के बारे में बताया तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जल के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को विस्तृत रूप में जानकारी दी।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, भाजपा के बबेरू विधानसभा से अजय पटेल, ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग, सहित तमाम ग्रामों के प्रधान, जनप्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!