प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 101वें संस्करण को लखनऊ महानगर में मंत्री विधायकों व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बूथ स्तर पर सुना गया

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कैंट मंडल- 1 , निसान कार शोरूम वीआईपी रोड के बूथ संख्या 141 पर, महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने आचार्य नरेंद्र देव वार्ड में टंडन जी पार्क हॉल के बगल में बूथ संख्या-136 पर अंजनी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, पार्षद मनीष रस्तोगी, सत्येंद्र सिंह, संकेत मिश्रा, ऋषि शर्मा क्षेत्रीय लोगों के साथ, प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी ने ऑलमाइटी स्कूल करेटा ऐशबाग में बूथ संख्या 2 पर, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय ग्वारी बूथ संख्या-360 पर , प्रदेश महामंत्री संजय राय ने जयप्रकाश पब्लिक स्कूल खंड 4 ए गोमती नगर की बूथ संख्या-331 पर , प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कैंट विधानसभा की बूथ संख्या 73 पर, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने पूर्व मंडल दो की बूथ संख्या 18 पर, प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने चरण भट्टा रोड पीजीआई सरोजिनी नगर दक्षिण मंडल की बूथ संख्या 449 पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का प्रेरणादाई संबोधन सुना और देखा गया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के उपरांत जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित क्षेत्रीय लोगों के साथ वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी के आगामी महासंपर्क अभियानों के संदर्भ में जानकारी दी। ।

error: Content is protected !!