चौथे व आखिरी बड़े मंगल पर क्षेत्र में चारों तरफ जगह जगह पर हुई भंडारों की धूम

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

मलिहाबाद, लखनऊ। ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर मलिहाबाद क्षेत्र में भक्तों की भक्ति गर्मी पर भारी पड़ी। गर्मी व तपती धूप में भी बजरंगबली के भक्तों ने बड़े धूमधाम से जेठ के आखिरी बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। मलिहाबाद के बेलगढ़ा में कुशहेर, प्रमोद, दीपू, दिनेश, सुरेश आदि लालगंज, बड़ी गढ़ी, बाबा बल्दी दास मन्दिर, पन्ना तालाब मन्दिर अमानीगंज, मिर्जागंज, फरीदीपुर, सारंवा, महमूदनगर, बक्खा खेड़ा, नबीपना, माल, कसमंडी कला नई बस्ती धनेवा, खड़ता, गढ़ी जिन्दौर, भतोइया, गोल्डन हास्पिटल के डाक्टर दिलीप कुमार, अटौरा, मधवापुर आदि गांवों में जगह जगह भव्य भण्डारे की व्यवस्था एक दिन पहले ही शुरू हो गयी थी। हनुमान भक्तों के साथ मिलकर विशाल भंडारे का आयोजन करवा कर बूंदी, शराबत, छोला चावल व पूड़ी के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं पर एडवोकेट राम सिंह यादव ने फरीदीपुर में बड़े धूमधाम से पूरी सब्जी और बूंदी का भंडारा बड़े धूमधाम से किया हजारों की तादाद में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया बजरंगबली के भक्तों ने जगह-जगह पर इस कड़ाके की धूप में भी बड़े धूमधाम से भंडारे का आयोजन किया और लोगों ने प्रसाद पाने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शिवदासपुर में भंडारा धूमधाम से किया गया बजरंगबली के भक्तों ने हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पंकज सुशील विशाल आदि लोगों ने मिलजुल कर भंडारे का आयोजन किया

error: Content is protected !!