एनपीएस,निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का अटेवा कुशीनगर ने स्वागत किया

ज्ञानेश्वर बरनवाल देवरिया

देवरिया जिले के नव सृजित नगर पंचायत हेतिमपुर के NH28स्थित बाबूराम इंटरमीडिएट कॉलेज पर बुधवार शाम 4 बजे अटेवा कुशीनगर जिलाध्यक्ष अजय कुमार व उत्तर प्रदेश मा0 शिक्षा संघ के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव के नेतृत्व एनपीएस-निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा ले कर निकले अटेवा /NMPOS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का  भव्य स्वागत मुजहना हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास स्थित बाबूराम ई0का0 हेतिमपुर में किया गया ।

ज्ञात हो कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ATEWA/NMOPS पिछले 2013 से लगातार संघर्षरत है और इसके संघर्षों के परिणामस्वरूप पांच राज्यो राजस्थान,छत्तीसगढ़,झारखंड,हिमांचल प्रदेश एवं पंजाब में हूबहू पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो गई है । शिक्षको,कर्मचारियों एवं अधिकारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था पूरे प्रदेश में पुनः बहाल हो सके इसके लिए अटेवा /NMOPS संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश मे NPS-निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के नाम से देश भर में यात्रा करने का फैसला लिया है जिसकी शुरुआत पश्चमी चौपारण से होना है यात्रा की शुरुवात करने जा रहे विजय कुमार बन्धु के पेंशन रथ का आगमन कुशीनगर हुआ जिसका भव्य स्वागत कुशीनगर व देवरिया जिले के शिक्षक व कर्मचारियों ने किया अपने यात्रा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार वन्धु ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की पुरानी पेंशन देश के 80 लाख शिक्षक कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है आज संघर्ष के बदौलत छः राज्यो में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल हो गई है केंद्र सरकार में भी इसको लेकर हलचल मची हुई है एक तरफ जहां NPS से बुढापा असुरक्षित हुआ है वही निजीकरण से नौजवानो का वर्तमान एवं भविष्य चौपट हो रहा है यह निम्न एवं मध्य वर्ग के खिलाफ के खिलाफ अमीरों का खड़यंत्र है आइए जात-पात गुटों विभागों एवं संगठनों की सीमाओं को तोड़कर NPS निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाये जिससे देश भर में पुरानी पेंशन पुनः बहाल हो सके ।


इस दौरान अटेवा कुशीनगर के महामंत्री सुनिलपाल ,उपेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश शर्मा अटेवा जिलाध्यक्ष एकजुट असगर अली ,जिलाध्यक्ष देवरिया जयप्रकाश कुशवाहा ,सुरेश सिंह अटेवा मण्डल संगठन मंत्री मदन सिंह, प्रदीप सिंह रविन्द्र कुमार राजनीश्वर सिंह रमाकांत गुप्ता,इनामुलहक, जावेद अख़्तर, प्रमोद गोंड डॉ नवीन श्रीवास्तव असफाक अंसारी राजेश राम ,राजीव उपाध्याय वीरेंद्र पाल, अमरदीप शुक्ल, डॉ घनश्याम तिवारी ,राजेश शुक्ला, अभिनाश शुक्ला ,कृष्कान्त उपाध्याय, श्रीसचंद पांडेय ,अयूब आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!