मोदी सरकार के 9 वर्ष सुशासन ने दी देश को नई ऊंचाई – एड रवि व्यास

मीरा भायंदर
ललित दवे

मीरा भायंदर में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान

भायंदर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सुशासन के शानदार 9 वर्ष पूर्ण किया । इसी के चलते देश, आज नई ऊंचाइयों पर दिखाई दे रहा है। समाज के सभी वर्गों के साथ और विश्वास के साथ मोदी सरकार ने 9 वर्षों में कांग्रेस के 70 सालों से जादा काम किया। मीरा भायंदर में 30 मई से 30 जून तक चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि 31 मई को जिला प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर की उपस्थिति में पत्रकारों को महा जनसंपर्क अभियान की जो महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, उसके मुताबिक 1 से 22 जून तक मीरा भायंदर शहर के 50 प्रभावशाली परिवारों से संपर्क करके उनसे समर्थन मांगा जाएगा। 6 जून को विकास तीर्थ के तहत जिलाध्यक्ष तथा दोनों विधायकों की उपस्थिति में क्षेत्रीय तथा प्रदेश स्तरीय मीडिया को आमंत्रित किया जाएगा। 9 जून को लाभार्थी सम्मेलन, 11 जून को कार्यकर्ताओं की प्रचंड रैली,17 जून को सोशल मीडिया के प्रभावशाली व्यक्तियों का सम्मेलन, 18 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, 19 जून को व्यापारी सम्मेलन,20 से 30 जून तक बूथस्तरीय संपर्क, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,23 जून को प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेंस, 24 जून को वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोजन और संवाद, 25 जून को बुद्धिजीवियों का सम्मेलन तथा 30 और 31 जून के पत्रकार परिषद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान का अध्यक्ष संगठन महामंत्री अनिल भोसले को बनाया गया है। एड व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर शहर की प्रबुद्ध जनता मोदी सरकार के कार्यों से पूरी तरह से संतुष्ट है। यही कारण है कि आने वाले चुनावों में वह पूरी तरह से बीजेपी के साथ खड़ी रहेगी।

error: Content is protected !!