बांदा -विकास खंड कमासिन की समस्त ग्राम पंचायतों में क्लस्टर वाइज अविरल जल अभियान गोष्टी का आयोजन

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ

शाशन के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतों में क्लस्टर वाइज जल गोष्ठी का आयोजन अविरल जल अभियान के तहत किया जा रहा है।


आपको बताते चलें इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत अमेंढी , ग्रा०पं- भीती, ग्रा०पं- बेर्राव , ग्रा०पं- नारायनपुर, ग्रा०पं- खमरखा , ग्रा०पं- छिलोलर व बीरा गांव में अविरल जल अभियान के तहत जल गोष्ठी का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत मित्र, जल समिति के सदस्यों सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिवों) द्वारा अपनी -अपनी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में कार्यक्रम के दौरान अविरल जल अभियान बांदा की हर बूंद बांदा के नाम स्लोगन के साथ जल के विशेष महत्व तथा जल को संचित व संरक्षित करने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई जिसमें गांव के लोगों को जल की एक -एक बूंद बर्बाद होने से बचाने हेतु व जल संचय करने के अनेकों उपायों को बताया गया तथा गोष्ठी में ग्रामीणों को खेतों में तालाब खुदवाने व मेडबंदी करवाने एवं हैंडपंपों के पास सेफ्टी टैंक सोख्ता गड्ढा बनवाकर जल को बर्बाद होने से बचाने के संबंध में उपाय बताए गए व गांव के लोगों से इस अभियान में सहयोग करने हेतु अपील की गई व जल संचय हेतु उपस्थित सभी लोगों को संबंधित सचिवों द्वारा शपथ भी दिलाई गई।

error: Content is protected !!