दुकान का ताला तोड़कर नगदी सामान गायब पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत कुछ नामजद सहित अज्ञात पर आरोप

राजेश गौतम

बकेवर/ फतेहपुर
थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन का मामला कई महीनों से सुर्खियां बना हुआ है जिसके चलते कुछ लोगों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित कीमती सामान गायब कर दिया और कुछ सामान फेंक दिया दुकान में नया ताला लगा दिया अजय कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकुमार गोपालपुर ने बकेवर थाने में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि वर्षों पहले सूरज ने ₹30000 कर्ज के आधार पर लिया था जो बिंदकी तहसील में लिखा पढ़ी भी हुई थी अभी तक कर्ज नहीं चुका पाया जिसके चलते सूरज ने अपनी दुकान अजय को सौंप दी दुकानदार अजय ने कहा संतोष व तीन नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात लोग आए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चार पहिया गाड़ी से भाग गए पुलिस ने जांच के नाम पर कई घंटे पीड़ित दुकानदार को थाने पर रोक रखा
बकेवर कस्बे के जहानाबाद रोड पर नारायण ढाबा के सामने गोपालपुर निवासी अजय विश्वकर्मा ने देवमई निवासी सूरज गोस्वामी से दुकान का तहसील से नोटरी पत्र में ले रखा था जिसको देवमई निवासी संतोष उनके पुत्र अजय और लखन सहित आधा दर्जन अज्ञात लोग शुक्रवार को दोपहर बाद चार पहिया गाड़ी से आये और अजय की दुकान का ताला तोड़कर लकड़ी की दुकान में रखे ₹10000 की नगदी सहित कीमती सामान उठा ले गए और लकड़ी बाहर फेंक दिया और दुकान पर दूसरा ताला लगा दिया पीड़ित दुकानदार को जैसे पता चला दुकान पहुंचा तो दबंग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़े पीड़ित दुकानदार थाने की ओर भगा तो दबंग चार पहिया गाड़ी में बैठ कर भाग गए थाने पहुंचने पर थाने के दरोगा प्रतीक कुमार ने जांच के नाम पर दुकानदार को शाम तक थाने में बैठाए रखा पीड़ित दुकानदार ने बताया संतोष और उसके पुत्र दबंग हैं और हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर आए हैं |


थाना प्रभारी किशन सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच जांच पड़ताल की जा रही है

error: Content is protected !!