मित्रता कर करनी हो तो सदैव कृष्ण-सुदामा जैसी करो- आचार्य जितेंद्र कृष्ण जी महाराज

विशाल गुप्ता मंडल ब्यूरो

शाहाबाद। मां कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद में चल रही श्रीमद भागवत कथा के अवसान के अवसर पर कथा व्यास जितेंद्र कृष्ण मिश्रा द्वारा सुदामा चरित्र का बहुत ही रोचक प्रस्तुतिकरण किया गया । कल विश्व मित्रता दिवस था इसलिए आचार्य प्रवर द्वारा आदर्श मित्रता के परिचायक श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता के गूढ़ रहस्यों का प्रतिपादन करते हुए मित्रता के लिए आवश्यक तत्वों पर परिचर्चा करते हुए मित्र के शास्त्रोक्त एवं व्यवहारिक कर्तव्य बताए गए। उपजिला अधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा व्यास पीठ का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद के पीठाधीश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि जी तथा राष्ट्रीय जनजागरण सेवा न्यास के सचिव राजीव नयन दीक्षित द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय को श्रीमद भागवत पुराण की प्रति स्मृति चिन्ह के रूप में सादर सप्रेम भेंट की गई।

अधिशासी अभियंता विद्युत बिनोद कुमार अवर अभियंता विद्युत संतोष निषाद एवं अवर अभियंता विद्युत नीरज कुमार तथा बालगोविंद दीक्षित सेवा निवृत्त लेखाधिकारी गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर द्वारा भी व्यास पीठ का पूजन किया गया। इस अवसर पर अधिबक्ता संघ शाहाबाद के अध्यक्ष गोविंदराम दीक्षित सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी सभासद प्रतिनिधि रचित गुप्ता ,शक्तिपीठ के प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पीयूष गुप्ता, शैलेंद्र मिश्रा,अजय सक्सेना, गौरव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों भक्तो ने कथा का रसपान कर प्रसाद ग्रहण किया गया कथा संयोजक शारदा सिंह द्वारा अतिथियों कथा व्यास सहित कथा में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!