बांदा शहर कोतवाली में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

प्रभंजन कुमार ब्यूरो चीफ

पुलिस उपमहानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा,जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की उपस्थिति में आज शहर कोतवाली में संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गयाl संपूर्ण थाना समाधान दिवस में उन्होंने पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं का निस्तारण किया l

थाना समाधान दिवस में सर्वोदय नगर निवासी फरियादी द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिएl


मवई बुजुर्ग गांव के एक फरियादी द्वारा रास्ते के विवाद के निस्तारण हेतु दोनों पक्षों में आपसी सहमति के आधार पर रास्ते को निकाले जाने हेतु मौके पर लेखपाल कानूनगो एवं पुलिस के अधिकारियों को भेजकर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कटरा मोहल्ला निवासी एक फरियादी द्वारा आबादी की जमीन में दो पक्षों के भवन निर्माण की समस्या का विवाद होने पर उक्त प्रकरण को सिविल कोर्ट के माध्यम से विवाद का निस्तारण कराने के निर्देश दिएl

इसी प्रकार ग्राम करौली के एक फरियादी द्वारा उसके पिता के कई वर्षों से गायब होने पर विरासत मे नाम दर्ज कराने के मामले में पूरे प्रकरण की जांच कराकर प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित कियाl

संपूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, तहसीलदार पुष्पेंद्र सहित नगर कोतवाल एवं संबंधित पुलिस अधिकारी एवं लेखपाल कानूनगो तथा राज्य से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहेl

error: Content is protected !!