नई चीनी मिल की स्थापना का दावा भी हुआ हवा-हवाई साबित पडरौना

धनंजय पाण्डेय यूपी फाइट टाइम्स

कुशीनगर,एक दशक से भी अधिक समय से बंद पडरौना चीनी मिल के न चलने के बाद पडरौना गन्ना परिक्षेत्र के किसानों के लिए एक ऩई चीनी मिल लगवाने का दावा जोर शोर से किया गया था मगर अब तक के परिणाम बता रहे हैं कि यह दावा भी हवा-हवाई ही साबित हो रहा है।कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव प्रचार में पडरौना आए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि 2022 में जब पुन:भाजपा की सरकार बनेगी तो पडरौना में नई चीनी मिल लगवाने का कार्य किया जाएगा।पडरौना चीनी मिल को चलवाने में अपने पूर्ववर्तियों की भांति नाकाम रहे वर्तमान सांसद विजय कुमार दूबे संसद में पडरौना चीनी मिल का मुद्दा उठाए और फिर नई चीनी मिल लगवाने का दावा करते हुए पडरौना तहसील को ग्राम ढोंरही में नई चीनी मिल लगवाने का दावा कर रहे थे मगर अब इसकी चर्चा तक बंद हो गई है।कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए व राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अच्छी खासी पहचान रखने वाले पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर०पी०एन० सिंह व उन्हीं के राजनैतिक रसूख के बल पर भाजपा का टिकट पा चुनाव जीते पडरौना के सदर विधायक मनीष जयसवाल भी बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल अथवा नई चीनी मिल लगवाने के मुद्दे पर मौन साधे बैठे हैं।पडरौना चीनी मिल परिक्षेत्र के लगभग 30 हजार गन्ना काश्तकारों का भविष्य अंधकारमय व अपने ही क्षेत्र में चीनी मिल होने का सपना लगता है सपना ही रह जाएगा ।

error: Content is protected !!