सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार,हुए फरार

सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार,हुए फरार

संवाददाता राधेश्याम गुप्ता

सादुल्ला नगर/बलरामपुर ‌पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर राजकुमार सरोज के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरे कृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक शिवाकांत राय, मुख्य आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह, मुख्य आरक्षी रमेश सिंह, मुख्य आरक्षी राम मिलन यादव ,मुख्य आरक्षी मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी समीर पांडे, कैलाश यादव , आरक्षी रमेश कुमार ,आरक्षी अनिल सिंह मुठभेड़ के दौरान गोकशी में शामिल दो अभियुक्तों को कट्टा, कारतूस ,गौ मांस, तथा गौ हत्या में प्रयुक्त होने वाले सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया।अवगत कराना है कि ग्राम मचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी। जिसमें थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 31/22 धारा -3 / 5 / 8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।प्रकाश मे आए अभियुक्तगण दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्ला नगर ,साजिद अली उर्फ चिनकाऊ पुत्र जैनुउला निवासी अचलपुर घाट,सैदुल रहमान उर्फ फैज उर्फ फैजू पुत्र बादिर निवासी गडरिया मजरा इटई रामपुर थाना उतरौला और सरातुल्लाह पुत्र चीनी निवासी अमीन पुरवा मजरा लालपुर भलुहिया थाना सादुल्ला नगर द्वारा चपरतलवा गुलरिया घाट के पास समय करीब 18:20 चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने पर भागने लगे , पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया।जिसमे प्रभारी निरीक्षक सादुल्ला नगर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी जिसमे वह बाल-बाल बच गये।पुलिस द्वारा आत्म रक्षार्थ किए गए फायर में दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू तथा साजिद अली उर्फ चिनकाऊ उपरोक्त के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए तथा 2 अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे । घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सादुल्ला नगर भेजा गया है। भागे हुए से शेष दोनों अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है। मौके से दो अदद तमंचा, एक मिस कारतूस , एक जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर , एक बोरी में गौ मांस और बांट माप तथा तराजू, 2 बांका और 2 छूरी बरामद हुई हैं । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!