FATEHPUR- गेहूं की कटी पड़ी फसल पर लगी आग एक बीघा गेहूं जलकर स्वाहा

गेहूं की कटी पड़ी फसल पर लगी आग एक बीघा गेहूं जलकर स्वाहा

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महावतपुर असहट के मजरे महोली डेरा गांव में शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे खेत में कटी पड़ी एक बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई ।
जानकारी के मुताबिक महोली डेरा गांव निवासी गुलाब निषाद के खेत में अज्ञात कारणों के चलते शनिवार की दोपहर भीषण आग लगी जिससे 1 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई बताया जा रहा है कि गुलाब निषाद की गेहूं की फसल खेतों पर कटी हुई पड़ी थी और शनिवार की दोपहर किसी ने पास में है महुआ के बगीचे में खरपतवार जलाने के लिए आग लगाई थी जिसके बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और वह पास में है बड़ी गेहूं की फसल को अपनी लपेट में ले लिया जिससे गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी जिसके बाद आग लगने की खबर किसानों को लगी तो भारी संख्या में किसान आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग ने गुलाब निषाद के करीब 1 बीघा गेहूं की कटी फसल को जलाकर बर्बाद कर दिया था वही ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया अगर मौके पर ग्रामीण इकट्ठा नहीं होते तो यह आग विकराल रूप धारण कर काफी नुकसान पहुंचा सकती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!