खजूर की डालियों से होगा प्रभु यीशु मसीह का स्वागत।

खजूर की डालियों से होगा प्रभु यीशु मसीह का स्वागत।

(पाम संडे से ही होगा पैशन वीक (पवित्र सप्ताह) का शुरवात)
(15 अप्रैल को गुड फ्राइडे)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

गोंन्डा। गुड फ्राइडे से पहले पडने वाले रविवार को पाम संडे के रूप में मनाया जाता हैं इस अवसर पर महानगर के सभी गिरजाघरों में पाम संडे हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा

आज के दिन प्रभु यीशु मसीह जब यरुशलम पहुंचते हैं तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां अपने हाथों में लहराते हुए एवं जमीन पर बिछाकर प्रभु यश गीत गा कर उनका स्वागत करते हैं लोगों ने प्रभु यीशु की शिक्षा और चमत्कारों को अंगीकार कर उनका जोरदार स्वागत किया उस दिन की याद में पाम संडे मनाया जाता है प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर चढ़ाने से पहले उनका स्वागत राजा के रूप में किया था

पाम संडे से ही पवित्र सप्ताह (फैशन वीक) की शुरुआत हो जाता है इस अवसर पर चर्चो में विशेष आयोजन किया जाता है

राख बुधवार से प्रारंभ प्रभु यीशु के दुख भोग का स्मरण करते हुए माथे पर होली क्रॉस का निशान राख द्वारा लगाकर का आह्वान किया गया था कि हम पाप से मुख मोड़ कर सुसमाचार को ग्रहण करें यह असीम आनंद है प्रभु यीशु गधे पर सवार होकर यरुसलम में प्रवेश करते हैं जैसा की नबियों द्वारा भविष्यवाणी की गई थी यह कलीसिया के लिए पवित्रतम दिन है इसलिए इसे पवित्र सप्ताह या पाम संडे कहते है । उक्त बातें मसीही सेवक बी पी अलेक्जेंडर ने बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!