सी.आर.सी -लखनऊ एवं डॉ शमीम बालिका डिग्री कालेज अमेठी केसंयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह

युपी फाइट टाइम्स

सी.आर.सी -लखनऊ एवं डॉ शमीम बालिका डिग्री कालेज अमेठी केसंयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह
—————————————————————————————————————————- रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर.सी)- लखनऊ डॉ शमीम बालिका डिग्री कालेज अमेठी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 अप्रैल, 2022 को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 131 जन्म जयंती पर क्विज प्रतियोगिता, संभाषण तथा जनजागरुकता किया गया | इस अवसर पर सी आर सी लखनऊ के निदेशक श्री रमेश पांडेय जी के कुशल निर्देशन में हो रहे कार्यो को विस्तार से रखते हुए संस्थान के विशेष शिक्षा दृष्टिबाधिता विभाग के प्रवक्ता नागेश पाण्डेय ने सभी गणमान्य जनों तथा विद्यार्थियों के समक्ष बाबा साहब की देन तथा दिव्यांग जनों की शिक्षा की महत्ता विषय पर अपने भाव रखे | कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन वृत्त पर दानवीर गौतम सह आचार्य हिंद महाविद्यालय बाराबंकी ने विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे बोलते हुए संस्थान के प्रबंधक वैश मोहम्मद खान जी ने संस्थान का पूर्ण परिचय प्रदान करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम मे डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ शशांक कुमार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत और वंदन किया कार्यक्रम मे 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया| इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति से प्रेम शंकर जी,सुषमा जी, प्रेम प्रकाश जी, रामसागर जी, तुलसा देवी, रेश्मा बानो, सुशीला मौर्या, रुचि सिंह, फौजिया बानो एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!