धर्म व्यक्ति के जीवन में करता है सदाचार एवं नैतिकता का संचार, इससे बढ़ते हैं सकारात्मक विचार : कैलाश चौधरी

धर्म व्यक्ति के जीवन में करता है सदाचार एवं नैतिकता का संचार, इससे बढ़ते हैं सकारात्मक विचार : कैलाश चौधरी

संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कर रहे हैं एक ही दिन में 4-5 विधानसभा क्षेत्र कवर, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में ले रहे हैं हिस्सा

शिव/चौहटन/सिवाना (बाड़मेर)

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को बाड़मेर से चौहटन एवं सिवाना विधानसभाओं के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सबसे पहले ढाणी बाजार बाड़मेर में स्थित श्री चंचल प्राग मठ में ब्रह्मलीन महायोगी श्री चंचलनाथ महाराज की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कैलाश चौधरी ने मठ परिसर में ब्रह्मलीन संतों-महंतों की पावन समाधियों के दर्शन किए तथा महंत शंभुनाथ सैलानी एवं युवा संत अभयनाथ सैलानी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ओसवाल संघ बाड़मेर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। सिवाना विधानसभा क्षेत्र के देवन्दी में श्री सुभद्रा माताजी मन्दिर व खण्डप में श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान, एवं श्री आदिनाथ भगवान मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होकर सभी भक्तगणो के साथ धार्मिक आयोजन का आनंद लिया एवं क्षेत्रवासियो को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कैलाश चौधरी ने जैन संतों एवं मुनिगणों का सानिध्य प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी में ग्राम पंचायत मारुड़ी एवं खारा में श्री चामुण्डा माता के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लिया। कार्यक्रमों के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित बोथरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु आमजन उपस्थित रहे।

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र के शोभाला दर्शन में पूर्व सरपंच स्व.मालाराम जांगू की प्रथम पुण्यतिथि पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभाला दर्शन मे उनकी पुण्यस्मृति मे नवनिर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण कर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। चौहटन विधानसभा के ही सोनड़ी में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर मे आयोजित कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मे सम्मिलित होकर सभी भक्तोंगणो का अभिनन्दन कर उन्हें बधाई दी। स्थानीय निवासियों द्वारा प्राप्त स्नेह एवं सत्कार के लिए सभी का सहृदय आभार व्यक्त किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि धर्म व्यक्ति के जीवन में सदाचार एवं नैतिकता का संचार करता है। इससे व्यक्ति में सृजनात्मकता एवं सकारात्मकता का जन्म होता है तथा व्यक्ति पूरी ताकत के साथ पुरुषार्थ एवं प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होता है। ईश्वर उसके इस ध्येय को सफल बनाने में मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!