FATEHPUR- दुल्हन बन रही नाबालिक लड़की की शादी पर राज्य महिला आयोग की रोक

दुल्हन बन रही नाबालिक लड़की की शादी पर राज्य महिला आयोग की रोक

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव में एक नाबालिक लड़की के शादी करने के मामले सामने आया जिस पर राज्य महिला आयोग व चाइल्ड लाइन ने रोक लगा दी है और लड़की के बालिक होने के बाद ही शादी करने का अल्टीमेटम दिया है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरवल गांव निवासी विजय बहादुर सिंह अपनी लड़की की शादी गाजीपुर थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव में कर रहा था 18 मई को बारात आनी थी तैयारियां पूरी हो गई थी बस बरात आने का इंतजार था बारातियों के स्वागत के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी हो रहा था लेकिन बारात तो नहीं पहुंची पर चाइल्ड लाइन व राज्य महिला आयोग के लोगों ने पहुंचकर नाबालिक लड़की की शादी पर रोक लगा दी बताया जा रहा है कि विजय बहादुर की लड़की की उम्र करीब 15 वर्ष है लेकिन विजय बहादुर उसकी शादी कर रहा था जिसकी शिकायत किसी ने कुछ दिन पूर्व ही शादी करने की शिकायत डायल 112 से की गई थी जिसके बाद लड़की के पिता को थाने बुलाया गया था जहां लड़की के पिता ने लड़की का आधार कार्ड दिखाया था जिस पर लड़की पूर्णतः बालिक पाई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने लड़की की शादी करने की मंजूरी दे दी थी लेकिन शिकायतकर्ता ने उसी दौरान राज्य महिला आयोग को सोशल मीडिया के जरिए लड़की के विद्यालय के अंकपत्र भेजकर शिकायत दर्ज करा दी इसके बाद बुधवार 18 मई को राज्य महिला आयोग की सदस्य व चाइल्ड लाइन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शादी पर रोक लगा दी और लड़की के पिता से लिखित तहरीर लेते हुए लड़की के बालिक हो जाने के बाद ही शादी करने का अल्टीमेटम दिया जिसके बाद शादी की तैयारियां फीकी हो गई तो वहीं परिजनों के बीच खुशियां गम में तब्दील हो गई लड़की के पिता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आज ही लड़की की बारात आनी थी तैयारियां पूरी हो चुकी थी खाना पीना भी बन चुका था लेकिन राज्य महिला आयोग व पुलिस द्वारा लड़की के शादी पर रोक लगा दी गई है जिससे मेरा लाखों का नुकसान हो गया है और लड़की के सपने टूट गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!