फुलवारी पाठशाला में पढ रहे झोपड़पट्टी के बच्चों का अनूठा सांगीतिक कार्यक्रम किया गया

युपी फाइट टाइम्स

फुलवारी पाठशाला में पढ रहे झोपड़पट्टी के बच्चों का अनूठा सांगीतिक कार्यक्रम किया गया ।

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ : फुलवारी पाठशाला में पढ रहे झोपड़पट्टी के बच्चों का अनूठा सांगीतिक कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि राहुल गुप्ता जी, अति विशिष्ठ अतिथि माननीय श्री राजीव मिश्रा जी, संस्था की संरक्षक जया सिंह चौहान जी, अध्यक्ष मानसी प्रीत जेस्सी, सचिव मोहित सिंह चौहान ,अमित सिंह चौहान , रचित एरोन, तौसीफ अहमद द्वारा किया गया। राहुल गुप्ता जी, राजीव मिश्रा जी एवं जया सिंह चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बताया कि अन्य संस्थाओं को भी संस्था की अध्यक्ष मानसी प्रीत, सचिव मोहित चौहान से प्रेरित होकर इस प्रकार के कार्य करने चाहिए। मुख्य अतिथि स्वरूप श्री राहुल गुप्ता जी, अति विशिष्ट अतिथि राजीव मिश्रा जी एवं संदीप सिंह ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था को सहयोग व साथ देते रहने का आश्वासन दिया। साथ ही सेलिब्रिटी गेस्ट-ट्विंकल कपूर एवं वर्ल्ड बिग्गेस्ट शाहरुख खान फैन- विशाहरुख खान जी और रुचि खान जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी और बच्चो के साथ रैंप वॉक किया एवं संस्था के साथ जुड़कर कार्य करने के लिए आश्वासन दिया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० के युवा प्रधान-अभिषेक विक्रम सिंह, अजेश जैसवाल जी एवं संगीता जैसवाल जी, डॉ० उमंग खन्ना, न्यूज़ 24 से मानस जी, महेंद्र भीष्म जी, राजवर्धन सिंह “राजू”, संदीप सर-जे०डी०फैशन, मधुसूदन सिंह, मो० सैफ आदि की उपस्तिथि रही।
गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी,समाज को बेहतर बनाने में सहायक व्यक्तित्व, जैसे उद्योगपति, समाजसेवी, डॉक्टर,कलाकार, शिक्षक,पत्रकार, शिल्पकार, चित्रकार, फ़ोटो जर्नलिस्ट,लेखक,फूड मेकर इत्यादि महानुभावों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमें, गुजरात से मेधा पांड्या भट्ट ,डॉक्टर नफीस सिद्दीक़ी, सौरभ सिंह(singer/actor), अपर्णा मिश्रा, प्रसादम सेवा से विशाल सिंह,नैफ हसन, आलमगीर खान बंगाल से, विनीता प्रसाद,उषा विश्वकर्मा, सोनिया सिंह, गौरव ह्यूमन, ज्योति राजपूत, नंदिनी दिवाकर, वूमेन आर्मी ट्रस्ट से रश्मि सिंह, एकता खत्री, रूचि रस्तोगी, इत्यादि शामिल रहे।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राहुल गुप्ता, अति विशिष्ठ अतिथि संदीप सिंह, एंवम संस्था की संरक्षक जया सिहं चौहान एवं मनोज सिंह चौहान, ब्रांड अम्बेसडर नीमा पन्त, सदस्य अमित चौहान, तौसीफ अहमद, रचना मिश्रा,विपुल सिंह,अभिषेक सिन्हा,अभिषेख राय,नेहा सिंह,रुपाली चोपड़ा, फर्याल फातिमा, वर्षा दीक्षित, मयंक दिवाकर, अभिज्ञान सिंह, रोहित सिंह, मनीष पंडित,एंकर प्रदीप शुक्ला जी की विशेष उपस्थिति रही।
साथ ही कार्यक्रम में अतिथि गुंजन वर्मा, इमदाद इमाम, नीलोफर खान, मंजू श्रीवास्तव, शैलजा पांडेय, पंकज त्रिपाठी, अभय सिंह, राखी सिंह, रानू सिंह, रेखा सिंह आदि की उपस्तिथि रही।
समाज के लिए हमेशा सेवा तथा निस्वार्थ भाव से त्तपर संघर्षशील लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा बच्चों के लिए,बच्चों को प्रेरित करते हुये, उनके लिए एक अनूठा मंच जो कि विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है।
लखनऊ शहर में एक मंच ऐसा दिखा जहाँ ज़रूरतमन्द बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से स्कूल की सामग्री से जुडी, तमाम चीजें (स्कूल बैग, ड्रेस, स्टेशनरी, वाटर बोटल, टिफ़िन, पेंसिल बॉक्स, शूज) इत्यादि वितरण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!