FATEHPUR- किसानों ने थानाध्यक्ष पर खदान संचालक से सांठगांठ के मढ़े आरोप, आईजी से शिकायत

किसानों ने थानाध्यक्ष पर खदान संचालक से सांठगांठ के मढ़े आरोप, आईजी से शिकायत

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर– किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान में पिछले दिनों खदान संचालक की तहरीर पर किसानों पर रंगदारी वसूलने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसको लेकर किसानों ने थाना अध्यक्ष व खदान संचालक पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए आईजी से शिकायत की है और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ।
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे संगोलीपुर मडैयन मोरम खदान मे खदान संचालक व किसानों के बीच वार पलटवार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है पिछले दिनों खदान संचालक की तहरीर पर गांव के कुछ किसानों पर रंगदारी वसूलने का भी मुकदमा दर्ज हो चुका है ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी खदान संचालक के गुर्गों द्वारा किसानों को बंदूक की बटों से पीटा जा चुका है इसके बावजूद भी किसानों पर ही मुकदमा दर्ज हुआ था हालाकि पुलिस ने औपचारिकता निभाते हुए बाद में खदान कर्मचारियों पर भी मुकदमा दर्ज किया था लेकिन किसानों की समस्या का समाधान फिर भी नहीं हुआ और एक बार फिर से खदान कर्मचारियों ने किसानों को अपने पैसे का रौब दिखाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करा दिया है जिसके बाद किसानों ने आईजी को शिकायती पत्र देकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है किसानों ने आईजी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारी भूमि धरी जमीन से खनन माफिया ओवरलोड वाहन निकाल रहे हैं यहां तक की खनन माफियाओं ने हमारी खड़ी फसल को भी तहस-नहस करके रख दिया था जब हमने खनन संचालक से मुआवजे की बात की जाती है तो खदान संचालक के कर्मचारी मारपीट पर आमादा हो जाते हैं इससे पूर्व में भी ऐसे ही कई बार हो चुका है और पुलिस खदान संचालक के इशारों पर काम कर रही है और किसानों को ही धमकाने का काम करती है जिससे हम लोग बहुत परेशान हैं अभी हाल ही में खदान संचालक व पुलिस की सांठगांठ से किसानों पर फर्जी तरीके से रंगदारी वसूलने का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है जिससे किसान भयभीत है और वह डरे सहमे हुए नजर आ रहे हैं
वही किसानों ने आईजी को दिए गए शिकायती पत्र पर बताया कि किशनपुर थाना अध्यक्ष से हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि किशनपुर थाना अध्यक्ष खान संचालक के इशारों पर ही काम कर रहे हैं जिसको लेकर किसानों ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!