जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की सुनी समस्या

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लोगों की सुनी समस्या

*करछना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अप्लीकेशन फरियादी देने आये और उन्हें रसीदें तक नहीं दिया गया फरियादियों ने किया जमकर विरोध
*प्रयागराज से संवाददाता सुशील कुमार की खास रिपोर्ट*

प्रयागराज करछना थाना अंतर्गत भुडा चौकी पर एक कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा के द्वारा एक महिला से किसी कार्य के लिए 900सौ रूपये लेने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अजय कुमार पाण्डेय जी ने किया लाइन हाजिर
वरासत सम्बंधी मामलों में लापरवाही बरतने पर कई लेखपालों को दी कड़ी चेतावनी फरियादियों का कहना है बस खाना पूर्ति हेतु किया जाता है सम्पूर्ण समाधान दिवस और मौके पर 350 अप्लीकेशन आयी थी और केवल 20 अप्लीकेशन का निस्तारण किया गया और बाकी बोला गया कि जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा।
जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार पाण्डेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर करछना तहसील पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर निस्तारण के लिए भेजा। उन्होंने राजस्व विभाग तथा पुलिस टीम को निर्देशित किया कि जो भी आवेदन आ रहे है, उसका 3 दिनों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जनता की शिकायतों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम करछना तहसील पहुंचे, वहां पर राजस्व से सम्बंधित अवैध अतिक्रमण तथा एक ही जमीन पर दो लोगो को अलग-अलग रजिस्ट्री का प्रकरण संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी करछना को सम्बंधित मामलें की जांच कर आख्या देने के निर्देश दिये है। करछना में वरासत न चढ़ाने के कारण कई लेखपाल को कड़ी चेतावनी दी गयी तथा तत्काल वरासत को चढ़ाने के निर्देश भी दिये। इसी क्रम में कौआ,डीहा आदि गांवों के लेखपाल को भी वरासत न चढ़ाने की शिकायत पर कड़ी चेतावनी दी गयी है तथा निर्देशित किया कि वरासत के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में उन्होंने करछना तहसील पर आयी शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया। तत्क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करछना तहसील परिसर पहुंचे, वहां पर भूमिधरी पर अवैध कब्जा तथा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आवेदनों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल वहां पर भी शिकायतों के निस्तारण करने के लिए नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपालों एवं पुलिस टीम बनाकर मौके पर निस्तारण हेतु रवाना किया तथा जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!