डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावणीय समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समित की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावणीय समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समित की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

  *गोन्डा।*     जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए वृक्षारोपण के महाभियान को जन सहभागिता से  बृहद स्तर पर पौधों का रोपण करने हेतु ससमय तैयारी पूरी कर ले। 
   उन्होंने बताया कि 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। जिसके लिए पौध रोपण का लक्ष्य विभागवार आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में जनपद हेतु 5572198 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें विभागवार पौध रोपण हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभाग निर्देश दिया कि पौधरोपण हेतू निर्धारित लक्ष्य को गंभीरता से लेते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे  तथा सुनियोजित ढंग से पौधरोपण कराना भी सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
   उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से ही पर्यावरण में आ रहे असंतुलन को रोका जा सकेगा। वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। इनसे अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलती है तथा जल संचयन में भी सहायतायुक्त होते हैं। यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं। उन्होंने कहा कि वन पेड़-पौधे ही नहीं हैं अपितु ये अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार भी हैं, इससे गिर रहे जलस्तर को भी रोका जा सकेगा।
        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, डीएफओ वन विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर.एस केसरी, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला उद्योग अधिकारी, डीएचओ, एक्सईएन आर.ई.एस, एक्सईएन विद्युत, एक्सईएन जलनिगम, जिला गन्ना अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!