बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ी हादसापुलिस के सूझ – बूझ से टला बड़ा हादसा

बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ी हादसा
पुलिस के सूझ – बूझ से टला बड़ा हादसा

वि के श्रीवास्तव
गोण्डा जनपद के थाना धानेपुर के अंर्तगत प्रधानी गंज से मोतीगंज मार्ग पर श्री बनकट के पास 11000 लाइन के नीचे से 2 लेन नई सड़क का निर्माण बने लगभग 6माह से ऊपर हो चुका हैं लेकिन बिजली विभाग के लापरवाही से आज तक खंबा को ऊंचा नहीं किया गया जिससे भारी वाहनों के आने से 11000 लाइन स्पर्श करने की संभावना बनी रहती है l
इसी क्रम में आज सुबह शव को लेकर अयोध्या जा रही बस 11000 लाइन से स्पर्श हो गया लेकिन संयोगवश करंट न होने की वजह से तथा पुलिस विभाग के मुख्य आरक्षी दयानंद यादव तथा मुख्य आरक्षी अशोक यादव तथा आरक्षी चेतन पाण्डेय के द्वारा बड़ी सूझबूझ से तत्काल में लाइन कटवा कर पूरे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया l उसके बाद बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई आला अधिकारी नहीं पहुंचे l बिजली विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई l बिजली विभाग की यही लापरवाही कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है तथा कई लोगों की जाने जा सकती हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!