सहायक ग्राम विकास अधिकारी का परीक्षाओं का हुआ शुभारंभ

सहायक ग्राम विकास अधिकारी का परीक्षाओं का हुआ शुभारंभ……….

धनजय पाण्डेय

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सीएससी नेक्स्ट जनरेशन कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर सीoएसo सी अकादमी सोहरौना पकड़ी चौराहा कप्तानगंज कुशीनगर में सहायक ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा का शुभारंभ हुआ। सेंटर मैनेजर धीरज कुमार सिंह बताया कि छात्र छात्राओं सीएससी अकादमी सेंटरों के माध्यम से आगामी दिनांक 24-जून 2022 को 3rd पार्टी संस्था (INSTITUTE OF DIGITAL EDUCATION AND EMPLOYMENT DEVELOPMENT (IDEED) के कैंडीडेट्स का ऑनलाइन एक्जाम हमारे सेंटर पर कराया जाना सुनिश्चित हुआ है। छात्र छात्राओं का भी पूरा ध्यान रखा गया धीरज कुमार ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा राजस्थान मध्य प्रदेश काफी संख्या में आए हुए छात्राओं को सहायक ग्राम विकास अधिकारी के परीक्षाओं में बैठे प्रशिक्षण प्रदान किया है। सेंटर मैनेजर धीरज सिंह ने कहा यह परीक्षा डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (IDEED) के लिए है,जो रिमोट प्रॉक्टेड परीक्षा प्रणाली पर हमारे सीएससी अकादमी केंद्रों के माध्यम से पूरे भारत में MCQ प्रकार की प्रोक्टोरियल परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!