गांव गांव निःशुल्क करते हैं वृक्षारोपण – वृक्ष मित्र जितेन्द्र यादव

गांव गांव निःशुल्क करते हैं वृक्षारोपण – वृक्ष मित्र जितेन्द्र यादव

धनंजय पाण्डेय

कुशीनगर जनपद में 10 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत भठही खुर्द (कठवरवां ) में, (पेड़ पौधों से जीवित है हर प्राणी)वृक्ष मित्र जितेंद्र गोपाल अभियान चलाकर घर-घर किया गया निशुल्क पौधरोपण वृक्ष मित्र जितेंद्र गोपाल द्वारा दी गई पेड़ पौधे के बारे में जानकारी, एक घर से एक नौजवान एक पौधा लगाकर एक पेड़ बनाकर तैयार करते हैं तो धरा का हर भाग हरा हो सकता है हम सबको मिलकर अपना कर्तव्य और धर्म को निभाना चाहिए वृक्ष मित्र जितेंद्र निरंतर 1985 से निशुल्क पौधरोपण करते और निशुल्क पौध वितरण करते हैं तथा पौधे का देखरेख भी करते हुए 35 गांव मिलाकर 28000 से ऊपर पेड़ तैयार कर चुके हैं अगर सभी लोग एक एक पौधे लगाएं और देखरेख करते हुए पेड़ बनाएं पौधा जब तक पेड़ नहीं बनता तब तक आपका मेहनत सफल नहीं होता इसलिए पौध का देखरेख बहुत जरूरी है ,आम कटहल सहजन आंवला गुलाब तुलसी आदि पौधरोपण किया गया, सहयोगी गण संजीत कुमार वर्मा,संदीप रोहित,भोली,किशन,विशाल,ओमप्रकाश यादव आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!