जिलाधिकारी ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ

गोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य है कृषि वैज्ञानिकों द्वारा शोध की गई नवीन तकनीकों को किसानों तक पहुॅचाना

कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को मृदा संरक्षण, प्राकृतिक खेती, फसलों को बीमारियों से बचाने, कम लागत में अधिक पैदावार करने एवं पशुओं की उचित देखभाल की जानकारी दी गयी

कौशाम्बी ..जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने उदयन सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को दीप प्रज्ज्वलित कर एवं कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित प्रसार सुधार आत्मा योजनान्तर्गत प्रदर्शनी/मेला का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा प्रदर्शनी में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया
जिलाधिकारी ने खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए किसानां से कहा कि इस गोष्ठी का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये नवीन तकनीकों का उपयोग करें, जिससे कम लागत में अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण फसल का उत्पादन कर सकें। उन्होंने किसानों को नैनो यूरिया के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इसके प्रयोग से फसल उत्पादकता बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा शोध की गई नवीन तकनीकों को किसानों तक पहुॅचाना हैं तथा गोष्ठी में किसानों द्वारा फसल उत्पादन के सम्बन्ध में बताई गई समस्याओं/सुझाओं को प्राप्त कर उस पर शोध कर समस्याओं का समाधान करना है।जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रहीं हैं, आप लोग इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें, जिससे वे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन में भी बनाया जा रहा हैं, इस योजना का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा अनेक अन्य जनकल्याणकारी योजनायें यथा-पेंशन, छात्रवृत्ति एव ंकन्या सुमंगला योजना आदि संचालित की जा रहीं हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, जिससे अन्य लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ0 मनोज कुमार सिंह ने किसानों को बढ़ते तापमान से फसलां को बचाने के लिए मल्चिंग विधि का उपयोग करने एवं मृदा संरक्षण व प्राकृतिक खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी प्रकार डा0 नवीन कुमार शर्मा द्वारा फसलों को बीमारियों से बचाने, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव द्वारा पशुओं की उचित देखभाल, डॉ0 मदन सेन सिंह द्वारा कम लागत मे ंअधिक फसल का उत्पादन करने के तरीकों एवं डॉ0 टी0डी0 मिश्रा द्वारा फल, फूल पौधों की उचित देख-भाल के विषय में उचित जानकारी दी गयी।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उप कृषि निदेशक उदयनभान सिंह गौतम, जिला उद्यान अधिकारी सुरेन्द्र राम भाष्कर एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!