ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्षण द्वारा फील्ड टेस्ट कीट वितरण किया गया

ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्षण द्वारा फील्ड टेस्ट कीट वितरण किया गया।

महिलायें सीख रहीं फील्ड टेस्ट किट के जरिये पानी की गुणवत्ता जांचने का गुण

धनंजय पाण्डेय

कुशीनगर जनपद में रामकोला ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्षण द्वारा कीट वितरण किया गया। जल जीवन मिशन के तहत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देश में रामकोला ब्लाक के सभी राजस्व गांवों में जल गुणवत्ता की जांच के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। विकास खण्ड रामकोला सभागार में ट्रेनिंग एजेंसी साइबर एकेडमी लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर पानी की गुणवत्ता को परखने की ट्रेनिंग दी गई।जिसका शुभारम्भ जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला समन्वयक अयोध्या प्रसाद नें किया। इस मौके पर उन्होंने जल जीवन मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डीपीएमयू में समन्वयक क्षमतावर्धन व प्रशिक्षण ( सीबी एंड टी) बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें महिलाओं को पानी का सैम्पल लेने व उसकी जांच की विधि पर प्रकाश डाला। उन्होंने गाँव के समस्त पेयजल स्रोतों की जल गुणवत्ता जांच (एफ.टी.के) एवं एच 2 एस वायल के माध्यम बैक्टीरियल जांच करने की विधि बताया। उन्होंने फील्ड टेस्ट किट (एफटीके) के माध्यम से प्रतिभागियों को जल परीक्षण के 11 पैरामीटर की जांच की विधि बतलाते हुए जीवाणु जांच, नाइट्रेट, आयरन, क्लोराइड, प्लोराइड, असैनिक, अवशेष क्लोरीन आदि मिश्रित अशुद्ध जल के उपयोग से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी।प्रोजेक्ट मैनेजर फाइनेंस अखंड प्रताप सिंह नें महिलाओं को जल गुणवत्ता जांच के पारिश्रमिक की जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षक जल निगम के लैब इंचार्ज प्रभात रंजन,व असिस्टेंट लैब इंचार्ज दिनेश सिंह नें समस्त जांचों की विधि व रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने की विधि बताई।ब्लॉक प्रमुख रामकोला दिग्विजय सिंह लक्षण द्वारा ftk कीट वितरण किया गया।इस दौरान ट्रेनिंग एजेंसी के संजय सिंह, अर्जुन मौर्य, मुकेश रंजन मौर्य प्रदीप कुशवाहा परितोष दुबे सपना गुप्ता मनीष कुशवाहा सहित ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!