FATEHPUR- सामुदायिक शौचालय को बनाया रैन बसेरा वीडियो वायरल

सामुदायिक शौचालय को बनाया रैन बसेरा वीडियो वायरल

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में पिछले दिनों सामुदायिक शौचालय को कब्जाने की नियत से कई मामले सामने आए हैं ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिस पर सामुदायिक शौचालय को रैन बसेरा बना उस पर आराम फरमाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अहमदगंज तिहार में लाखों रुपए से बना सामुदायिक शौचालय रैन बसेरा बनकर रह गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में ग्राम पंचायत में लाखों रुपए की कीमत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसके बाद उस पर काफी दिन तक ताला बंद रहा लेकिन कुछ दिन बाद इस शौचालय पर एक परिवार ने अपना डेरा डाल दिया और अब यह सामुदायिक शौचालय रैन बसेरा बनकर रह गया है जहां सामुदायिक शौचालय के अंदर एक व्यक्ति चारपाई लगाकर आराम फरमा रहा है और गहरी नींद में सो रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदारों ने मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है ज्ञात हो कि पिछले दिनों आदर्श गांव रामपुर में भी सामुदायिक शौचालय को कब्जाने की नियत से निजी भूमि पर बनवाया गया था लेकिन मामला सामने आया तो शासन ने रिकवरी के आदेश दिए जिसके बाद ग्राम पंचायत में दूसरा सामुदायिक शौचालय बनवाया जाने लगा अब लाखों की तादात से बने सामुदायिक शौचालय को अगर रैन बसेरा बना दिया जाएगा तो सामुदायिक शौचालय का उपयोग कब होगा ।
वही मामले को लेकर डीपीआरओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर सामुदायिक शौचालय को रैन बसेरा बनाया गया है इसकी जांच कराई जाएगी और कार्यवाही की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक शौचालय की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान व सचिव की होती है ऐसे में अगर लापरवाही बरती जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!