सामाजिक संस्था भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से कारगिल वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

युपी फाइट टाइम्स

सामाजिक संस्था भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से कारगिल वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

लखनऊ. सामाजिक संस्था भारत रक्षा दल ट्रस्ट की ओर से आज कारगिल वाटिका में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर संगठन के जिन प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही उनमें दल के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी,केंद्रीय अध्यक्ष वेद बहादुर थापा प्रमुख संरक्षक श्री रमेश चंद्र वेरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर निधि वाला केंद्रीय संगठन मंत्री सुनीता गोयल कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र श्रीवास्तव ,एहतेशाम सिद्दीकी ,केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शशि मिश्रा, कार्यकारिणी के सदस्य राकेश पाल ज्योतिषाचार्य आचार्य अरुण त्रिवेदी कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सिंगल कोर के कैप्टन सुरेंद्र सिंह रितु अग्रवाल सहित अनेको पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सहायक महामन्त्री चन्दन सिंह ने किया।इस अवसर पर कारगिल के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि देते हुए संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने कहा कि कारगिल विजय को हम गौरव दिवस के नाम से भी पुकार सकते है। इसी कार्यक्रम में यह भी तय हुआ कि 15 अगस्त को शाम 4:00 बजे शहीद स्मारक पर एक बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित कर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य उत्सव का आयोजन किया जाए। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार जी व 35 वी पीएसी बटालियन के जवानों की उपस्थिति रही पीएसी बटालियन के बैंड कमांडो ने अनेकों देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर बैंड धुन के कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह अत्यंत सराहनीय था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!