कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर में बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर में बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

(ऊर्जा दिवस के अवसर पर उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य की दी गई जानकारी)

रिपोर्ट दिलीप भटट गोन्डा।

   *गोन्डा।*  वृहस्पतिवार को कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल भैरमपुर फकीरन पुरवा विकासखंड हलधरमऊ में बिजली महोत्सव का आयोजन पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया एलटीडी द्वारा किया गया।  बिजली महोत्सव का आयोजन अनोखा नाटक ग्रुप लखनऊ एवं एलईडी के माध्यम से किया गया तथा वहां पर उपस्थित जनसामान्य को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की एक अच्छी जानकारी अनोखा नाटक ग्रुप लखनऊ के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
     माननीय विधायक कटरा बाजार ने भी अपने संबोधन में बिजली विभाग के सभी योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
      वहीं बिजली महोत्सव के जिला नोडल अधिकारी अनुज कुमार दूबे ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्ष पर अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित सभी आमजन को विद्युत विभाग के योजनाओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना, तथा सौभाग्य  के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
      वहीं ऊर्जा दिवस के अवसर पर ऊर्जा विभाग से संबंधित योजनाओं यथा सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय योजना, ज्योति योजना, वन नेशन वन ग्रेड, उपभोक्ता अधिकार, सोलर रूफ टॉप आदि योजनाओं प्रचार-प्रसार किया गया। प्रदर्शनीय स्थल पर पोस्टर, बैनर, इत्यादि प्रदर्शित किया जायेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा की ऊर्जा संरक्षण एवं कुसुम योजना, प्री-पेड स्मार्ट मीटर, रूफ टॉप सोलर योजना, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू प्री-पेड स्मार्ट मीटर, ग्राम ऊर्जीकरण, विद्युत उत्पादन एवं पारेषण विषयों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
         इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, मुख्य प्रबंधक पावर ग्रिड विनीत कुमार, डीजीएम पावर ग्रिड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!