रामकोला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली

रामकोला में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली

हिंदुस्तान के हर घरो के शीर्ष पर फहरना जरूरी रमिता देवी

धनंजय पाण्डेय

कुशीनगर उपनगर के नगर पंचायत रामकोला ने नगर में तिरंगा रैली निकालकर प्रत्येक घर में तिरंगा झण्डा लगाने के लिए जागरूक किया। रैली का नेतृत्व उपजिलाधिकारी रतनिका श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमिता देवी,ईओ अंबरीश कुमार सिंह थाना प्रभारी नीरज कुमार राय ने रैली में 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा झण्डा लगाने की अपील की। रमिता देवी ने कहा कि आप सभी लोग इस तिरंगे झंडे का सम्मान करते हुए अपने अपने घरों पर झंडे को फहराएगें, साथ ही साथ इसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे। तिरंगा झंडा आपके घरों पर फहरता रहे, यही हमारे देश का आन, बान और शान है जब हम अपने देश के सम्मान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तभी हम अपने देश में शांति व अमन चैन से अपना जीवन का निर्वहन कर सकते हैं देश के आजादी के लिए कितने लोग शहीद हुए हैं तब जाकर के आज यह तिरंगा झंडा हमारे पूरे हिंदुस्तान के हर घरो के शीर्ष पर फहरना है घर-घर तिरंगा के कार्यक्रम तहत सभी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभासद कन्हैया मौर्य,श्रीप्रकाश पांडे,अनिरुद्ध खरवार,अमित,जुल्फकार , हरेराम शर्मा,सहित सैकड़ों लोग साथ में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!