FATEHPUR- प्रशासन की घोर लापरवाही से कई जिंदगियां कालिन्द्री में दफन

प्रशासन की घोर लापरवाही से कई जिंदगियां कालिन्द्री में दफन

एक दिन पहले ही ओवरलोड नौका संचालन ने दिया था अनहोनी का संकेत

ओवरलोड नौका संचालन पर रोक लगाने के बजाय बड़ी घटना का इंतजार कर रहे थे जिम्मेदार

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। आखिर कार प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते एक बड़ा नाव हादसा हो ही गया जिसमें कई लोग डूब असोथर थाना क्षेत्र के जरौली घाट में बृहस्पतिवार को सवारियों से भरी नाव बीच मझधार में हिचकोले खाते हुए डूब गई जिसमें कई लोगों की डूबने की खबर है हालांकि जैसे ही प्रशासन को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसमें 3 लोगों को सही सलामत निकाल लिया गया था ।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते ओवरलोड नौका संचालन ने कई लोगों की जिंदगियों को कालिद्री में दफन कर ही दिया है पर प्रशासन जिस अनहोनी के इंतजार में था आखिर वह हो ही गया ज्ञात हो कि घटना के ठीक एक दिन पहले ही ओवरलोड नौका संचालन में बडा हादसा होते-होते टला था जब किशनपुर घाट में ओवरलोड नाव बीच मझधार में हिचकोले खाने लगी थी पर किसी प्रकार नाव को सही सलामत पार लगाया गया था इसके बावजूद भी प्रशासन ओवरलोड नौका संचालन पर रोक नहीं लगा सका जिसकी वजह से एक बड़ी घटना घट गई जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के जरौली घाट से सवारियों को भरकर नाव बांदा जनपद के मर्का घाट के लिए जा रही थी जिसके बाद जैसे ही नाव बीच मझधार में पहुंची की तेज हवाओं के झोंकों से यमुना नदी से उठ रहे लहरों की चपेट में आ गई और नाव डूब गई जिस पर सवार यात्री डूब गए हालांकि नाव चालकों ने तैरकर किसी प्रकार से अपनी जान बचा ली बताया जा रहा है कि नाव फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के जरौली घाट से करीब 45 यात्रियों को भरकर मर्का घाट के लिए जा रही थी उसी दौरान यह हादसा हुआ है सूत्रों की माने तो नाव पर करीब 45 लोग सवार थे नाव में सबसे ज्यादा महिलाएं सवार थी जिनके साथ करीब 10 से 12 साल के छोटे छोटे बच्चे भी नाव पर सवार थे बताया यह जा रहा है कि महिलाएं रक्षाबंधन के अवसर पर अपने मायके जाकर अपने भाइयों को राखी बांधना चाह रही थी लेकिन इस अनहोनी ने न जाने कितने भाइयों की कलाई सूनी कर दी और इस हादसे में कई लोग डूब गए हालांकि जैसे ही मामले की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया और गोताखोरों एनडीआरएफ एसडीआरएफ की कई टीमें लगाकर रिक्श्यू ऑपरेशन चलाया गया रेक्स्यू के दौरान खबर लिखे जाने तक 3 लोगों को सही सलामत बचा लिया गया था जिन की हालत नाजुक बताई जा रही थी जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है वही नाव में सवार यात्रियों की संख्या की पुष्टि दैनिक यूपी फाइट टाइम्स समाचार पत्र नहीं करता पर जो सूत्रों से खबर प्राप्त हुई है उसके अनुसार नाव पर करीब 45 लोग सवार थे समाचार लिखे जाने तक मौके पर डीआईजी समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे और लगातार रिक्श्यू ऑपरेशन किया जा रहा था ‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!