FATEHPUR- थाना अध्यक्ष के सुर निकलाते ही प्रसन्न हुए इंद्रदेव बारिश के दौरान भी हुआ कार्यक्रम

थाना अध्यक्ष के सुर निकलते ही प्रसन्न हुए इंद्रदेव बारिश के दौरान भी हुआ कार्यक्रम

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर। जनपद भर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जनपद के सभी थाना प्रांगण में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों ने भी जमकर जलवा बिखेरा इस दौरान जैसे ही थाना अध्यक्ष ने अपने सुर निकाले की इन्द्र भगवान भी प्रसन्न हो गए और झमाझम बारिश शुरु हो गई ।
जानकारी के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जगह जगह पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है यह एक बहुत ही पुरानी परंपरा है जहां लोग पूरा उपवास रखकर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के मनाने के लिए उत्सुक रहते हैं और बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाते हैं इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां सभी थाना प्रांगण में पुलिस कर्मियों ने थाना प्रांगण को दुल्हन की तरीके सजा कर कीर्तन भजन के साथ भव्य झांकियां भी निकाली उसी क्रम में किशनपुर थाना प्रांगण में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को मनाने के लिए 2 दिन पहले से ही पुलिसकर्मियों ने तैयारियों जुटाने शुरू कर दी थी थाना परिसर की साफ-सफाई की गई और उसे रंग बिरंगी लाइटों से सजाकर दुल्हन की तरीके तैयार किया गया शाम होते ही रंग बिरंगी लाइटें जगमगाने लगी जिसके बाद शाम 7 बजे से किशनपुर थाना प्रांगण में भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ इस दौरान बाहरी कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा इस दौरान बाहरी कलाकारों ने भी राधा कृष्ण शिव पार्वती जैसी अद्भुत झांकियां भी प्रस्तुत की लेकिन सबसे अहम बात यह रही कि जैसे ही किशनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी मंच पर पहुंचे और माइक पकड़ कर भजन कीर्तन के लिए स्वर निकाले तो इंद्र भगवान भी प्रसन्न हो गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की खुशियां मनाने के लिए बारिश के दौरान भी लोग डटे रहे लेकिन लगातार बारिश तेज होती गई जिसकी वजह से किशनपुर थाना अध्यक्ष ने कुछ देर के लिए कार्यक्रम रोक दिया लेकिन जैसे ही बारिश खत्म हुई कि एक बार फिर कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया और पूरी रात कार्यक्रम चलता रहा वही कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान भी मौके पर पहुंची जहां थाने के भव्य सजावट को देखकर थाना अध्यक्ष की जमकर तारीफ की तो वही खागा उपजिलाधिकारी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की जहां उन्होंने कलाकारों द्वारा पेश किए गए हुनर का लुफ्त उठाया और किशनपुर थाना अध्यक्ष की जमकर तारीफ की इस दौरान भाजपा नेता सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति व पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!