सी आर सी लखनऊ के सहयोग से 26 अगस्त 2022 को समावेशी शिक्षा और बाल अधिकार पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

युपी फाइट टाइम्स

सी आर सी लखनऊ के सहयोग से 26 अगस्त 2022 को समावेशी शिक्षा और बाल अधिकार पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

जन विकास समिति ने समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केंद्र (सी आर सी ) लखनऊ के सहयोग से २६ और अगस्त २०२२ को समावेशी शिक्षा और बाल अधिकार पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में १२० से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के पहले दिन समावेशी शिक्षा पर डॉक्टर अलोका गुहा ने प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को बताया कि समावेश के द्वारा दिव्यांग विद्यार्थी किस तरह से सभी विद्यालयों में अपनी शिक्षा कर सकते हैं और साथ- साथ शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदत्तियों पर चर्चा किया। दूसरे दिन, संगोष्ठी में, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता के डी मिश्रा ने बाल अधिकार पर चर्चा किये। संगोष्ठी के दूसरे दिन ही समावेशी शिक्षा पर एक मैनुअल का विमोचन किया गया जिसे संयुक्त रूप से जन विकास समिति, स्पार्क इंडिया और होली क्रॉस, सीतापुर द्वारा लॉजिकबॉक्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। श्री पवन सचान – ए.डी., बेसिक शिक्षा, डॉ. उत्तम ओझा – सदस्य विकलांगता सलाहकार समिति, जी.ओ.आई, श्री ललित नारायण, डी.डी. PDDUNIPHH, नई दिल्ली और श्री रमेश के पांडे – निदेशक, सीआरसी लखनऊ के हाथों द्वारा समावेशी शिक्षा मैनुअल का विमोचन किया गया। सभी उपस्थित गणमान्यजन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस संगोष्ठी की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!