5 सालों से अपने ऑफिस में 5 दिन के गणपति बप्पा को विराजमान करती है समाजसेवी संध्या सिंह

5 सालों से अपने ऑफिस में 5 दिन के गणपति बप्पा को विराजमान करती है समाजसेवी संध्या सिंह

संवाददाता बृजेश कुमार

द्वारका:-प्रति वर्ष गणेश उत्सव आते ही हर हिंदू धर्म का अनुयाई अपने घर में अपने मन से पंडाल लगा कर गली मोहल्ले के नुक्कड़ पर अपनी यथा शक्ति से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और विध्नहर्ता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं भक्त गण अपनी पूरी श्रद्धा से गणपति बप्पा की प्रतिमा विराजमान कर उनकी सेवा करते हैं इसी क्रम में द्वारका सेक्टर 17 में दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन की फाउंडर और भारत तिब्बत समन्वय संघ की दिल्ली प्रांत महिला अध्यक्ष संध्या सिंह जो पिछले 5 सालों से अपने ऑफिस में 5 दिन के गणपति बप्पा विराजमान कर रहे हैं 4 दिन से लगातार गणपति बप्पा की सेवा करने के बाद उन्होंने आज विसर्जन के 1 दिन पहले गणपति बप्पा के दरबार में हवन पूजन का आयोजन किया जिसमें उनके रिश्तेदार ऑफिस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने हवन में अपनी अपनी उपस्थिति दी हवन पूजन में संध्या सिंह ने तिब्बत से भी कुछ मेहमानों को बुलाया उन लोगों ने भी गणेश जी की पूजा अर्चना की हवन पूजन पूर्ण होने के बाद आरती प्रांरभ हुई उसके बाद स्वादिष्ट भंडारे का भी आयोजन किया गया आपको बताते चलें कि भारत तिब्बत समन्वय संघ की महिला दिल्ली प्रांत अध्यक्ष संध्या सिंह तिब्बत में बने कैलाश मानसरोवर मंदिर को मुक्त कराने के लिये अपने संगठन भारत तिब्बत समन्वय संघ के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रही हैं उन्होंने आज इस हवन में तिब्बत से कैलाश मानसरोवर मंदिर को छुड़ाने की गणेश जी से प्रार्थना की उन्होंने कहा हम जब तक हार नहीं मानेंगे जब तक कि तिब्बत से मानसरोवर को मुक्ति नहीं मिल जाती क्योंकि महादेव हमारे आराध्य देव हैं और कैलाश मानसरोवर हमारी प्राचीन धर्म स्थल है इस पर हम हिन्दू समुदाय का हक है और हमें अपने महादेव से मिलने के लिए दूसरे लोगों की अनुमति लेनी पड़ती हैं जो बिल्कुल गलत है

कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह, संध्या सिंह,मनीषा शर्मा,अरुण कुमार,हेमंत कुमार,प्रदीप,रमेश कुमार,दीपक ठाकुर,श्रीनिबाश सिंह तोमर,राहुल कुमार,अमर कुमार,अमरेंद्र, मो.शाहबाज आलम,गौरव त्रिपाठी,पवनेश:,भास्कर अंशु,हरीश आर्य,राकेश कुमार सिंह,नागेशो, कनिष्क,प्रीति,अजीत कुमार दुबे,आफ़ाक़ अहमद,महेश जंगी, संतदेवी,पीयूष मिश्रा,सौरव कुमार दास,अवधी,मोहम्मद तारिक अंसारी, मेनिका सिंह,रवींद्र सिंह शेखावत बिटू कुमार,सुरजीत कुमार अनिल,राजेश त्यागी,लाल जी,संजना सिंह,मदन लाल,मंजुनाथी,जबीर,मिलन कुमार,डी वेंकटेश्वरलु,ज्योति राज,चंदर पाली,प्रदीप यादव यश वासन,उत्तम कुमार,स्मिता मवार,गोविंदराजा एम.डी.,शिवांश पांडेय,प्रदीप वाई वी नागराजी,नुपुर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!