शिक्षक रत्न सम्मान समारोह एवं स्मारिका का विमोचन

झांसी न्यूज़

शिक्षक रत्न सम्मान समारोह एवं स्मारिका का विमोचन

झांसी। लायन्स क्लब झांसी किंग्स, झांसी के तत्वाधान में आज मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल झांसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब झांसी किंग्स के अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना, मुख्य अतिथि मान. प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री, विशिष्ट अतिथिगण पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नवीन गुप्ता, सिविल डिफेंस कोर झांसी से उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, चीफ वार्डन बालकृष्ण कुशवाहा, रीजन चेयरपर्सन लायन चित्रा सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर मदर टेरेसा रमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में अतिथिगणों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
पं. सियारामशरण चतुर्वेदी प्रधानाचार्य ने विश्व के सबसे कम उम्र के गणितज्ञ मास्टर प्रणय दीप सक्सेना के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला, तदोपरांत मंचासीन अतिथिगणों द्वारा गणितज्ञ मास्टर प्रणय दीप सक्सेना के जीवन पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया गया।
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी- प्रधानाचार्य एम एस राजपूत इंटर कॉलेज, फादर पी वी वर्गिस प्रधानाचार्य सेण्ट ज्यूड्स इंटर कॉलेज, श्रीमती अरुणा अग्रवाल प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज, कुमारी निशा शुक्ला प्रधानाचार्या पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर नई बस्ती, श्री रघुराज सिंह प्रधानाचार्य मदर टैरेसा कान्वेंट स्कूल, श्रीमती संगीता सिंह प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भोजला ब्लाक बड़ागांव, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय वरी खुर्द तालबेहट , श्री भूपेंद्र खत्री संचालक एवं निदेशक दुर्गा कान्वेंट स्कूल, श्रीमती कल्पना निगम प्रधानाध्यापिका शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी, श्रीमती शोभा मिश्रा प्रधानाचार्या- प्राथमिक विद्यालय खोजना खिरक बड़ागांव को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर “शिक्षक रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपद झांसी के साथ-साथ विभिन्न जनपदों के लगभग 15 विद्यालयों के अब्दुल खालिद, रोनाल्ड पंत, मालती सेंगर, स्नेह लता, सुनीता, संध्या शुक्ला, अमृता सेठ, किरण मिश्रा, रंजना, शिखा, शुभांगी डेंगवेकर, संजीव साहू, प्रतिभा कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, भूमिका सिंह, वंदना यादव, शालिनी अग्रवाल, नीलू गौतम, रेखा सिंह, वंदना कुशवाहा दुर्गेश गुप्ता, चेतना पाराशर, रूबी खान सहित लगभग 50 अध्यापक अध्यापिकाओ को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर “शिक्षक रत्न सम्मान” प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक लायन आनंद कुमार सक्सेना द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि मान. प्रदीप जैन आदित्य, विशिष्ट अतिथि लायन नवीन गुप्ता, लायन चित्रा सिंह, सिविल डिफेंस कोर के उप नियंत्रक श्री मुनेश कुमार गुप्ता, चीफ वार्डन श्री बालकिशन कुशवाहा एवं श्रीमती रमा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल मौर्य, राशिद खान, अनिल सक्सेना, अजय सक्सेना जुगल किशोर, अजीत सक्सेना, विनय ओमहरे , अरुण सक्सेना, प्रकाश मिश्रा, अक्षत सक्सेना अनुपमा सक्सेना, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव आदि द्वारा विशेष योगदान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र खत्री प्रधानाचार्य दुर्गा कन्वेंट स्कूल द्वारा किया गया एवं लायन आनंद कुमार सक्सेना ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!