लम्पी वायरस के उपचार हेतु सांसद ने आवष्यक दवाईयों के लिये 16 लाख रुपये की भेजी अनुषंषा – सांसद भागीरथ चौधरी।

लम्पी वायरस के उपचार हेतु सांसद ने आवष्यक दवाईयों के लिये 16 लाख रुपये की भेजी अनुषंषा – सांसद भागीरथ चौधरी।
अजमेर राजस्थान
ललित दवे

लम्पी स्कीन वायरस से पीडित गौ माता का हो समुचित उपचार

सांसद मद से संसदीय क्षैत्र के आठों विधानसभा क्षैत्र में होगा गौ वंष के लिये दवाईयों का वितरण

सासंद चौधरी ने प्रत्येक विधानसभा क्षैत्र हेतु 02-02 लाख रुपये दवा क्रय की दी स्वीकृति।

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र में सांसद स्थानीय विकास निधि योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण देष के गौ वंष में फैल रहें लम्पी वायरस महामारी के उपचार एवं रोकथाम हेतु आवष्यक दवाईयों के क्रय के लिये 16 लाख रुपये की राषि की अनुषंषा जिला कलक्टर अजमेर एवं जयपुर को भेजी। संसदीय क्षैत्र के आठों विधानसभा क्षैत्र जिसमें अजमेर जिले के किषनगढ, नसीराबाद, केकडी, पुष्कर, मसूदा, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, और जयपुर जिले का दूदू क्षैत्र सम्मलित हैं। उक्त विधानसभा क्षैत्रों के ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्रों में स्थित गौषालाओं एवं कांजी हाउस के साथ-साथ सभी श्रैणी के गौ वंष में फैल रहें जानलेवा लम्पी स्कीन वायरस के समुचित उपचार हेतु कार्यकारी एजेन्सी सयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग, अजमेर एवं जयपुर के द्वारा आवष्यक दवाईयों का क्रय कर वितरण कराया जायेंगा। सांसद श्री चौधरी ने अनुषंषा पत्र की प्रति दोनो जिला कलक्टर को देंतें हुये मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर एवं जयपुर के साथ-साथ कार्यकारी एजेन्सी को भी निर्देषित करते हुये अविलम्ब स्वीकृति जारी कर संसदीय क्षैत्र के सम्पूर्ण गौ वंष को उक्त जानलेवा वायरस से निजात दिलाने हेतु सक्षम कार्यवाही कराने हेतु लिखा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!