केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर धानेपुर समन्वयक बनाए गए कमला पति गुप्ता

केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर धानेपुर समन्वयक बनाए गए कमला पति गुप्ता

वि के श्रीवास्तव (रिंकू)

गोन्डा 25 सितंबर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में समस्त दुर्गा पूजा समितियों की एक बैठक मालवीय नगर स्थित झूलेलाल धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें केंद्रीय समिति ने प्रशासन से हुई वार्ता के क्रम में सारी बातों को अवगत कराया और समस्त समितियों के सुझाव व समस्याओं को जाना,
सायं 4:00 बजे हुई इस बैठक में समितियों ने अपनी अपनी समस्याएं बताएं जिसको समिति में सूचीबद्ध किया और प्रशासन के पास पहुंचा कर शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया,
समिति के संस्थापक ओम प्रकाश सोनी ने कहा सभी लोग आदि शक्ति मां दुर्गा के पूजा को श्रद्धा पूर्वक शांतिपूर्वक मनाएं और देश को आगे ले जाने के लिए माता से प्रार्थना करें,
समिति अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि पूरे जिले में दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए समितियों से वार्ता की गई है सभी लोग परंपरा अनुसार ही कार्य करेंगे और केंद्रीय समिति प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे,
समिति के महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने कहा की समस्त समिति के लोग अनुशासित ढंग से श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा की आराधना कर दुर्गा पूजा के पर्व को मनाए और परंपरा अनुसार ही कार्य करके दुर्गा पूजा महोत्सव के इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाएं, जिले के अन्य क्षेत्र में भी आयोजकों व प्रशासन के मध्य समन्वय बनाकर दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण व भक्तिमय वातावरम में मनाने का कार्य सुनिश्चित किया गया है ,
उक्त अवसर पर राजा बाबू गुप्ता, राजेश चंदानी ,प्रभांशु शेखर, भरत गिरी, चंदू मित्तल, बबलू कौशल, आशीष मोदनवाल, दिनेश कश्यप, विकास जायसवाल, कमल बाबा, बबलू वर्मा, उमेश श्रीवास्तव, शैलेश तिवारी, राजेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, कमलापति गुप्ता, उमेश तिवारी, रवि कश्यप, अनिल निषाद, दिवाकर सोमानी, रघुराज सोनकर, अखिलेश शुक्ला, अनूप तुलस्यान, आनंद तुलस्यान, पंकज पाठक, महादेव, मुन्ना अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे,
इसके साथ ही अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ल की संस्तुति पर महामंत्री राकेश वर्मा गुड्डू ने धानेपुर नगर क्षेत्र का समन्वयक का दायित्व कमला पति गुप्ता को व इटियाथोक क्षेत्र का समन्वयक महेंद्र जैन को नियुक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!