FATEHPUR- गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन पर वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचारों से पत्रकारों को दी ऊर्जा

गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन पर वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचारों से पत्रकारों को दी ऊर्जा

यूपी फाइट टाइम्स
ठा. अनीष रघुवंशी

फतेहपुर । शहर के रामा श्यामा मैरिज हॉल में बुधवार को जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन के नेतृत्व पत्रकारों ने ने बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ सांप्रदायिक सौहार्द के धनी गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाते हुए याद किया। इस अवसर पर विचार सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारों के मार्गदर्शक स्वामी श्यामलाल कंचन ने की, वहीं संचालन जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय भदौरिया ने किया।

सुबह 10 बजे जिले के पत्रकारों ने सिविल लाइन स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात 12 बजे रामा श्यामा मैरिज हॉल में विचार सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी राजेश कुमार सिंह ने शिरकत कर दीप प्रज्वलित करते हुए गणेश शंकर विद्यार्थी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व पीटीआई के पूर्व यूपी हेड प्रमोद गोस्वामी के साथ यूएनआई यूनीवार्ता के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र द्विवेदी व मंच पर मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी श्यामलाल कंचन ने विद्यार्थी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को अपनी लेखनी के प्रति सजग रहने की सलाह दी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मंचासीन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित कर अंग वस्त्र भेंट किए गए जिले के समस्त पत्रकार व अन्य लोग सुबह 10 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विद्यार्थी जी को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान अच्छी स्वास्थ सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों, निस्वार्थ समाज की सेवा करने वाले समाजसेवी, पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष लेखनी के धनी पत्रकारों और पुलिस विभाग में पीड़ितों को इमानदारी से न्याय दिलाने वाले पुलिसकर्मियों के अलावा युवा पत्रकारों को उत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बृजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर सोहेल अहमद सिद्दीकी, प्रेम लाल साहू, जयकेश पांडेय, शरद शुक्ला, आशीष दीक्षित, अवनीश सिंह चौहान, राजेश सिंह भदोरिया, निरंजन सिंह, मनोज कुमार, तन्नू सिंह, अखिल मिश्रा, मोहन निषाद, ठा. अनीष रघुवंशी, बिस्नु सिंह, अतुल बाजपेई, प्रदीप सिंह, नीलू श्रीवास्तव सहित जिले व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!