मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

अंसार हुसैन की रिपोर्ट

झांसी/ मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूट के अन्तर्गत संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मॉडर्न कॉलेज/मॉडर्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉo रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला, ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं संविधान के निर्माता डॉ0 भीमराव अम्बेडकर साहब के चित्र पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मॉडर्न कॉलेज प्राचार्य डॉ0 असद अहमद, मॉडर्न महाविद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत डी0एल0एड की छात्रा प्रियंका द्वारा संगीतमय कविता तथा प्राची श्रीवास्तव द्वारा गीत प्रस्तुत से की गयी। कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण डी0एल0एड0 की छात्रा साक्षी राय द्वारा प्रस्तुत किया गया संसद भवन का मॉडल रहा।

बी0एल0एड के छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर आधारित नाटक के प्रस्तुतीकरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बी0ए0 के छात्र सुखवीर पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंस्टीट्यूट के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन जी ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये संविधान पर आधारित कार्यक्रमों की सराहना की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को देश को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये संविधान के सिद्वान्तों पर चलने के लिये प्रोत्साहित किया। मॉडर्न कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 असद अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को संविधान के नियमों को पालन करने के लिये प्रेरित किया तथा मॉडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी जी ने संविधान में निहित कर्तव्यों का देशहित में पालन करने के लिये प्रोत्साहित किया। प्रवक्ता रानू मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संविधान के उददेशिका में निहित नियमों एवं उत्तरदायित्वों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, ह्रदयेश विश्वकर्मा, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, आनन्द काव्या, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, मनोज यादव, अखिल श्रीवास्तव, राजकुमार गौतम, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, वर्षा सोनी, सृष्टि गोस्वामी एवं लिपिक अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम, सहित समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अतुल पटैरिया एवं संयोजन हर्षवर्धन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!