जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर थाना झूंसी एवं नैनी पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुना

प्रयागराज संवाददाता सतीश चंद्र की रिपोर्ट

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शनिवार को समाधान दिवस पर थाना झूंसी एवं नैनी पहुंचकर लोगो की समस्याओं को सुना।

उन्होंने राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर दोनो पक्षों को सुनते हुए समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने झूंसी थाने से राजस्व एवं पुलिस की छः टीमों को मौके पर रवाना करते हुए प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एसडीएम फूलपुर को अपनी निगरानी में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। इसी तरह से जिलाधिकारी ने नैनी थाने पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुनते हुए राजस्व से सम्बंधित प्रकरणों पर राजस्व एवं पुलिस की टीमों को रवाना करते हुए दोनों पक्षों को सुनकर प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने टीमों को 11:00 बजे तक आवेदन पत्रों के साथ स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजे जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षों तथा राजस्व अधिकारियों को समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।

error: Content is protected !!