संभल में किया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन।

संभल रिपोर्टर -टीटू पाल

जनपद संभल क्षेत्र में अलग-अलग जगह ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
कोतवाली क्षेत्र बहजोई में स्थित सोहन सिंह खड़क वंशी विद्यालय में निर्धन कन्याओं का सामूहिक 70 जोड़े का विवाह संपन्न हुआ।

आपको बता दें विकासखंड गुन्नौर से 32 जोड़े शादी के बंधन में बंधे जिसमें 4 नगर पंचायत बबराला 4 जोड़े तहसील गुन्नौर बाकी 26 जोड़ें ग्रामीण विकासखंड गुनौर से आए।बही विकासखंड जुनावई में 38 जोड़ें जिसमें 4 जोड़ी मुस्लिम समुदाय के थे । 34,हिंदू समाज जोड़े रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे,बही संभल में 677 जोड़ें बधे शादी के बंधन में जिसमें 615 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुआ संपन्न हुआ, वही 62 मुस्लिम जोड़ों को निकाह पढ़ाकर एक दूसरे को बंधन में बंधा।

इस सम्मेलन में आयोजित करने वाले लोगों ने आए हुए अतिथियों को भोजन आदि की व्यवस्था की तथा नव दम्पत्ति को कमेटी की ओर से गृहस्थी के उपयोग में आने वाले सामान उपहार स्वरूप भेंट किए। इस मौके पर सभी विकास खंड अधिकारी ब्लॉक प्रमुख अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!