वैगन मरम्मत कारखाना के 127 वे स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन

अंसार हुसैन की रिपोर्ट

झांसी वैगन मरम्मत कारखाना झांसी की 127 वे स्थापना दिवस समारोह के चार दिवसीय कार्यक्रम का दिनांक 27 नवंबर 2022 को हुआ समापन
विगत 24 नवंबर से प्रारंभ हुए विभिन्न कार्यक्रमों में 24 तारीख को सिंगिंग कंपटीशन 25 नवंबर को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन और मुशायरा 26 नवंबर 2022 को राधारानी ग्रुप द्वारा बुंदेली नृत्य की प्रस्तुति एवं दिन में कारखाने के अंदर विभिन्न सापों में टेक्निकल क्विज, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन ,इनोवेटिव आइडिया के पेपर प्रेजेंटेशन ,इत्यादि कार्यक्रम भी हुए ..
रविवार दिनांक 27 नवंबर 2022 को कारखाने के हेरिटेज गार्डन में कारखाने के एवं डिवीजन के सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारियों की फैमिली पिकनिक एवं आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया।


सभी ने कारखाने में स्क्रैप से बनी विभिन्न प्रति कृतियों और स्क्रैप हटाकर बनाए गए सुंदर बगीचों और कृत्रिम झील एवं विभिन्न हेरिटेज कोच वैगन इत्यादि का भ्रमण किया..
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम झांसी श्री डीके सिन्हा जी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक एमएलआर श्री दीपक निगम जी रहे..
श्री आरडी मौर्या साहब , मुख्य कारखाना प्रबंधक कारखाना झांसी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में झांसी कारखाने का बहुत ही अच्छा कायाकल्प हुआ है, सुंदर और रमणीय बाग बगीचे और स्क्रैप से निर्मित विभिन्न प्रतिकृतियों ने सभी का मन मोह लिया है
सभी ने हर्षोल्लास के साथ इन चार दिवसीय कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया इन चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन श्री आरडी मौर्य मुख्य कारखाना प्रबंधक कारखाना झांसी की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में सांस्कृतिक अकादमी कारखाना झांसी के द्वारा किया गया…

error: Content is protected !!