भगवान श्रीराम ने मर्यादा पुरुषोत्तम तो माता सीता ने पतिव्रता स्त्री होने का सर्वोपरि उदाहरण प्रस्तुत किया :अरविंद वशिष्ठ

अंसार हुसैन की रिपोर्ट

झांसी: श्री श्री 108 रघुनाथ जी के मंदिर सीपरी बाजार में विवाह पंचमी के अवसर कैलाश नारायण पाठक पुजारी जी द्वारा आयोजित श्री सीताराम विवाह महोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान श्री राम की बारात निकाली गई! उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे श्री वशिष्ठ ने भगवान श्री राम सहित , श्री लक्ष्मण, श्री भरत,श्री शत्रुघ्न सभी स्वरूपों का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया!
श्री अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम-सीता के शुभ विवाह के कारण ही यह दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है। भारतीय संस्कृति में राम-सीता आदर्श दम्पत्ति माने गए हैं।जिस प्रकार प्रभु श्रीराम ने सदा मर्यादा पालन करके पुरुषोत्तम का पद पाया, उसी तरह माता सीता ने सारे संसार के समक्ष पतिव्रता स्त्री होने का सर्वोपरि उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पावन दिन सभी को राम-सीता की आराधना करते हुए अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
पूजन उपरांत श्री राम बरात ने सीपरी बाजार में भ्रमण किया समस्त व्यापारियों ने भगवान श्री राम का तिलक कर पूजन अर्चन की!
उक्त अवसर पर आयोजक श्री कैलाश नारायण पाठक जी, सहित जितेंद्र भदोरिया अध्यक्ष बुंदेलखंड हलधर किसान यूनियन, अजीत पांडे, राजा खटीक पार्षद, श्याम पाठक, जगदीश द्विवेदी पुनीत पाठक मुकेश सिंघल शैलेंद्र दुबे लक्ष्मी नारायण सेन सिद्धार्थ तिवारी अज्जू द्विवेदी रुचि पाठक वैशाली शर्मा मनीष रायकवार अमित चक्रवर्ती अभिषेक दिक्षित सहित अन्य श्रद्धालु बरात में शामिल रहे!

error: Content is protected !!