राजेश पांडेय को मिली अवध और गौरक्षा प्रांत की कमान

रिपोर्ट अंसार हुसैन

घुमंतू जनजाति परिषद में दायित्व मिलने पर संदीप सरावगी ने राजेश पांडेय को किया सम्मानित

झाँसी। हिंदू जागरण मंच के कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री राजेश पांडेय को घुमंतू जनजाति परिषद का प्रांतीय संगठन मंत्री नियुक्त किया गया है राजेश पांडेय अब अवध और गोरक्ष प्रांत के संगठन मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। झांँसी में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच के पूर्व संगठन मंत्री राजेश पांडे का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश पांडेय ने अपना पूरा जीवन वृतांत संक्षेप में सभी के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में भी एक कार्यकर्ता या पदाधिकारी को स्वहित छोड़कर जनहित में कार्य करना चाहिए संगठन जो भी दायित्व देता है उसका पूर्ण मनोयोग से पालन करना चाहिए।

किसी भी पद को केवल नाम मात्र के लिए ग्रहण करने से कोई लाभ नहीं है पद से अधिक महत्व कार्य का होता है इसीलिए पद कोई भी हो हमें अपने कार्य से उस पद को गौरवान्वित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने संगठन में अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा सबसे पहले हमें स्वयं को अनुशासित करना होगा उसके बाद ही हम संगठन को अनुशासित कर सकते हैं तालाब की मछली का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी या कार्यकर्ता संगठन की मर्यादा को भंग करता है तो उसे पद मुक्त करने में किंचित मात्र संकोच नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा संगठन मोतियों की माला की तरह है जिसमें एक भी मनका विखंडित होने पर पूरी माला अभद्र दिखाई देती है जब तक उसे हटा ना दिया जाए या उसके स्थान पर नया मनका ना लगाया जाये। विदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों ने राजेश पांडेय को अवध और गोरक्ष प्रांत में कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान सहकार भारती के विभाग संयोजक संदीप सरावगी ने राजेश पांडेय को शाॅल ओढ़ाकर एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई की मूर्ति भेंटकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहकार भारती के विभाग संयोजक संदीप सरावगी, हिंदू जागरण मंच से जिलाध्यक्ष जयदीप खरे, वीरेंद्र सिंघल, विश्व हिंदू परिषद से विभाग प्रमुख विनोद अवस्थी, आचार्य अविनाश, भारतीय जनता पार्टी से अनूप करोसिया, हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी से पुरुकेष अमरया, कार्तिकेय पचौरी, रवि खटीक, आकाश वर्मा, निलोय बोस, अनुराग अहिरवार संघर्ष सेवा समिति से महानगर अध्यक्ष अजय राय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!