डाक विभाग द्वारा 28-29 नवम्बर को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए विशेष अभियान

वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में आधार के लिए 28-29 नवम्बर को चलेगा विशेष अभियान- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

रामकिशोर यादव लखनऊ ब्यूरो चीफ

नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 28-29 नवम्बर, दिन सोमवार-मंगलवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 11 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI

प्रवर डाकघर अधीक्षक श्री राजन राव ने बताया कि वाराणसी के 45, भदोही के 6 व चंदौली जनपद के 11 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जायेगाI

वाराणसी जनपद में वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर, अनई, अस्सी, कठिराओं, कमच्छा, काशी, गंगापुर, चेतगंज, चोलापुर, चौबेपुर, जखनी, डी.एल.डब्लू., नगर महापालिका, पिंडरा, बडागांव, भेलुपुरा, मदनपुरा, महामंडल, मालवीयनगर, मिर्ज़ामुराद, राजातालाब, रामनगर, लंका, शिवपुर, वाराणसी सिटी, संस्कृत विश्वविद्यालय, सिन्धौरा, हिन्दू विश्वविद्यालय, इत्यादि डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।

error: Content is protected !!