सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पुरुष्कार में विशिष्ट अतिथि बनकर पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी डा. संदीप सरावगी

रिपोर्ट अंसार हुसैन

झांसी प्राइवेट स्कूल(जू.) वेलफेयर एसोसिएशन (उ. प्र.) द्वारा सैकड़ों शिक्षकों ने डा. संदीप सरावगी का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया भव्य स्वागत

स्कूल बैंड की धुन पर विशिष्ट अतिथि डा. संदीप सरावगी का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

झांसी प्राइवेट स्कूल जूनियर वेलफेयर एसोसिएशन झांसी के द्वारा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया था जिसमें झांसी बबीना बरुआसागर, चिरगांव, ओरछा, उन्नाव बालाजी इत्यादि आसपास के क्षेत्र के 84 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था।

जिसका पुरस्कार वितरण दिनांक 27 नवंबर 2022 रविवार को शुभ विवाह मंडपम आतिया तालाब झांसी में किया गया। सर्वप्रथम झांसी प्राइवेट स्कूल(जू.) वेलफेयर एसोसिएशन झांसी (उ. प्र.) द्वारा सैकड़ों शिक्षकों व सैकड़ों स्कूली बच्चों के उपस्थिति में स्कूल बैंड की धुन पर संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष मुख्य अतिथि डा. संदीप सरावगी को पुष्पमाला पहनाकर कर स्वागत व कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डा. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की पहले समय में विद्या ग्रहण करने के लिए बच्चों को गुरु के पास गुरुकुल में भेज दिया जाता था। बच्चे गुरु की आज्ञा का पालन करते व विद्या ग्रहण करते और गुरुकुल के कामों में हाथ बटाते थे। भगवान श्री कृष्ण व सुदामा की मित्रता गुरुकुल में ही हुई थी। युद्ध कला को सीखने के लिए गुरु द्रोणाचार्य के पास अर्जुन जैसे योद्धा ने शिक्षा प्राप्त की। पुराने समय से अब तक शिक्षा में बहुत परिवर्तन आ चुका है। पहले बच्चे गुरुकुल में रहते थे और शिक्षा ग्रहण करते थे। गुरुजन सभी बच्चों को अपने बच्चे समझ कर शिक्षा देते थे। लेकिन अब समय बदल चुका है और बच्चे अब पुराने समय के अनुसार ना तो शिक्षा ग्रहण करते हैं और न ही अध्यापक पुराने समय के अनुसार शिक्षा प्रदान करते है। लेकिन गुरु पहले भी पूजनीय थे और अब भी पूजनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर शिक्षा अधिकारी श्री ब्रह्म नारायण श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि डा. संदीप सरावगी ने प्रतियोगिता के प्रथम 21 विजेताओं को 1100 ₹ 100 नकद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र मेडल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा अन्य विजेताओं को उपहार प्रशस्ति पत्र मेडल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों अभिभावकों एवं स्कूल संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट हरिमोहन गुप्ता निशांत वर्मा, उमेश चंद्र, एड.मिर्जा मुर्तजा वेग, दिनेश कुमार, विनय तिवारी, मो. राशिद सिंकू, कीर्ति वर्मा, मुकेश साहू अरविंद यादव, काजल खान, अखिलेश ब्रह्मचारी, आदित्य ब्रह्मचारी व संघर्ष सेवा समिति की ओर से जिलाध्यक्ष अजय राय, सुशांत गेंडा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, राकेश अहिरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद झा के द्वारा किया गया। तथा आभार एसोसिएशन अध्यक्षता एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर हसन अंसारी के द्वारा किया गया|

error: Content is protected !!