गाजे बाजे के साथ निकली दूल्हा श्री रघुनाथ जी की बरात 🚩🌻 पुष्प वर्षा कर व्यापारियों ने किया स्वागत ,मंदिर में हुई द्वार पुजाइ की रस्में

अंसार हुसैन की रिपोर्ट

झांसी। विवाह पंचमी पर शहर रघुनाथजी महाराज मंदिर से भव्य राम बरात महानगर में निकली। देश- विदेश के सुगंधित फूलों से सजी- धजी पालकी में दूल्हा स्वरूप में विराजमान श्री रघुनाथजी के अनुपम दर्शन श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा व आरती कर की।
बरात में रथ पर राम, भरत, लझ्मण व शत्रुघ्न के स्वरूप थे। युवा भक्त धर्म ध्वज लिए थे। 151 महिला श्रद्धालु मंगल कलश लिए थी, जो भगवान के विवाह के मंगल गीत गा रही थी। बैंड व ढोल की धुनों पर जगह- जगह भक्त थिरकते नजर आए। पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर से प्रारंभ हुई बरात बड़ा बाजार, सुभाष गंज, सिंधी तिराहा, कोतवाली, बिसाती बाजार आदि प्रमुख बाजारों में भ्रमण कर वापिस मंदिर पहुंची। यहां पीयूष रावत, प्रियता रावत आदि श्रद्धालुओं ने बरात का स्वागत किया और द्वारपुजाइ की रस्में हुई। भजन कीर्तन हुए। गौरतलब है कि पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर लगभग पांच सौ साल प्राचीन है और हर साल विवाह पंचमी पर भगवान के भव्य वैवाहिक कार्यक्रम होता आया है। मंदिर में मंगलवार को भावर, पांव पखराई सहित अन्य वैवाहिक रस्में होगी। 2 को श्री रामार्चा, 3 को जानकी जी की विदाई की रस्म होगी। संचालन पीयूष रावत ने किया और आभार चेतन व अभिषेक नायक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान पुजारी बालकृष्ण नायक, नगर विधायक रवि शर्मा, संदीप सराओगी,जयदीप खरे,जीतू सोनी ,राकेश बिलैया ,महेश अग्रवाल ,स्वतंत्र नाचोला, टिंकू निखरा,अक्कू निखरा,कैलाश मिश्रा,अमित साहू,राजीव शर्मा, आराधना शर्मा , धरनेंद जैन जी, पुरुकेश अमरया ,शिवम कुशवाहा, शिवम डेंगरे एवं रघुनाथ जी आरती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे!

error: Content is protected !!