सांसद अनुराग शर्मा के प्रयास से महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को मिली व चिकित्सा उपकरणों की सौगात

रिपोर्ट अंसार हुसैन

  • पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर.) परियोजना के तहत मेडिकल कॉलेज को प्रदान किये गये चिकित्सा उपकरण

झाँसी I दिनांक 28/11/2022 को महारानिक लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी में सी.एस.आर. परियोजना के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया I उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा, विशिस्ट अतिथि के रूप में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उत्तर मध्य अंचल कार्यालय के महाप्रबंधक राज कुमार, लखनऊ एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक बिपलव कुमार मंडल उपस्थित रहे I इस अवसर पर हिंदुस्तान पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर.) परियोजना के तहत महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झाँसी में वांछित चिकित्सा उपकरण प्रदान किये I


बताते चलें कि मई 2022 में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के लखनऊ एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भी भेजा गया था, जिसमें महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज हेतु CSR स्कीम के अंतर्गत मेडिकल उपकरणों की मांग भेजी गयी थी जिसके पश्चात् हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा वह सभी वांछित मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता आज माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में मेडिकल कॉलेज झाँसी को प्रदान कराई गयी I


इस अवसर पर महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डॉ एन एस सेंगर, उप प्रधानाचार्य डा० अंशुल जैन, विंग्स जीवन की एक नयी उड़ान संस्था के संरक्षक हैप्पी चावला, पीताम्बर गैस सर्विस के संचालक संजय झा, हिंदुस्तान कोलस प्राईवेट लिमिटेड के हैड ब्रजेश लाल सहित बुंदेलखंड यूपी के एचपी गैस वितरकगण, तथा मेडिकल कॉलेज के डाक्टरगण व सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे I

error: Content is protected !!